Viral Video: दुनिया का सबसे बड़ा दुख किसी अपने को खो देने होता है। लेकिन उससे भी भयंकर दर्दनाक तब होता है जब किसी अपने को अंतिम समय में आखिरी अलविदा कहना हो। क्योंकि जिंदगी और मौत के बीच का फासला बहुत कम होता है। इसी दर्दनाक स्थिति से गुजरते एक आदमी का वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें वो अस्पताल में अपने जीवन की अंतिम घड़ियां गिन रहा है और एक-एक करके अपने बच्चों और पत्नी को गले से लगा रहा है। इस दौरान उसकी बेबसी दर्द साफ देखा जा सकता है। इस वीडियो को देख सोशल मीडिया यूजर्स रो पड़े हैं।
अस्पताल में आदमी ने परिवार को दी अंतिम विदाई
ये कलेजा चीर देने वाला वायरल वीडियो एक्स पर AntiapeShit नाम के एक्स हैंडल से पोस्ट क्या गया है।
देखें वीडियो
इसके साथ ही कैप्शन में जानकारी देते हुए लिखा है, ” डॉक्टर ने पत्नी को बताया कि उनके पति को बचाने के लिए अब कुछ नहीं किया जा सकता, क्योंकि वे चौथे चरण के साइनोवियल सारकोमा कैंसर से जूझ रहे थे। यह उनकी पत्नी और बच्चों से आखिरी विदाई थी। अपने बच्चों को गले लगाते हुए उनके चेहरे पर दिख रहे दर्द को देखिए…।” वीडियो में देखा जा सकता है कि, मौत के बिस्तर पर पड़ा आदमी एक-एक करके अपने बच्चों और परिजनों को गले लगा रहा है। इस दौरान उसके चेहरे पर बेबसी और दर्द साफ देखा जा सकता है। ये अंतिम पल परिवार ने कैमरे में रिकॉर्ड कर लिया थे जो कि, अब वायरल हो रहे हैं।
Viral Video कर रहा भावुक
ये वायरल वीडियो कब और कहां का है? इसकी कोई भी आधिकारिक जानकारी तो मौजूद नहीं है। लेकिन इसे एक्स पर 15 जनवरी को पोस्ट किया गया है। इस पर 8 लाख 80 हजार से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं। वहीं, तमाम सरे लोगों की प्रतिक्रियाएं भई आ रही हैं। एक यूजर लिखता है, ये बहुत ही दर्दनाक है। दूसरा लिखता है, इसे देखना बहुत ही पीड़ा दायक है। तीसरा लिखता है, ये पल बहुत ही भावुक करने वाला है।
डिस्क्लेमर: इस आर्टिकल में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पर मौजूद वीडियो /पोस्ट पर आधारित है। डीएनपी इंडिया हिन्दी/लेखक किसी भी प्रकार के दावे और सत्यता की पुष्टि नहीं करता है।
