Monday, March 17, 2025
HomeViral खबरViral Video: दर्दनाक! खतरनाक जंग में सांप का बना भुर्ता, फन चबा...

Viral Video: दर्दनाक! खतरनाक जंग में सांप का बना भुर्ता, फन चबा चबाकर बिल्ली ने कर दी हालत खराब

Date:

Related stories

Viral Video: सांप और नेवले को एक दूसरे का जानी दुश्मन माना जाता है पर आपको बता दें कि बिल्ली भी सांप से खूब खार खाती है और सांप को देखते ही उसके पीछे पड़ जाती है। इन दोनों की लड़ाई के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते है और एक ऐसा ही वायरल वीडियो हम आपके लिए लेकर आ रहे है जिसमें क्यूट लगने वाली बिल्ली ने जहरीले शिकारी का बुरा हाल कर दिया और ये लड़ाई एक की जान खत्म होने तक चली। ये Snake Viral Video सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है और इसमें आप देख सकते है एक लंबा और बड़ा सांप एक बिल्ली को दबोच लेता है और उसपर शिकंजा कर लेता है। बिल्ली की पूरी बॉडी सांप की मजबूत पकड़ में होती है।

Viral Video में सांप का फन दबोच लेती है बिल्ली

Snake Viral Video में सांप भी आश्वस्त होता है कि अब इसका शिकार बचकर नहीं जा सकता और वो बिल्ली के चेहरे को डसने के लिए बार करता है। दो बार जहरीला वार करने के बाद सांप एक सेकंड के लिए चूक करता है और बिल्ली को बस इसी मौके की तलाश थी। वायरल वीडियो में एक सेकंड पहले जो बिल्ली सांप के चंगुल में उल्टी फंसी हुई थी वो तुरंत कुश्ती स्टाइल में ऊपर उठती है और सांप का फन दबोच लेती है। सांप को भनक भी नहीं लगती उसके साथ क्या हुआ तब तक बिल्ली अपने मजबूत नाखूनो से वार करते हुए उसके फन को बुरी तरह चबा डालती है। इसके बाद सांप अचानक हुए हमले में दम तोड़ता हुआ नजर आता है।

Viral Video में बिल्ली का ये दांव था जबरदस्त और घातक

@TheBrutalNature से शेयर स्नेक वायरल वीडियो में कई सोशल मीडिया यूजर्स ने कमेंट करते हुए लिखा है कि सांप की मौत निश्चित है तो कई लोगों ने कमेंट किया है कि सांप शायद जहरीला नहीं था। अब सांप जहरीला हो या नहीं पर इतना जरूर है कि बिल्ली का ये दांव जबरदस्त और घातक था। बता दें वायरल वीडियो में सांप को बेहद शातिर और खतरनाक शिकारी माना जाता है पर बिल्ली फुर्ती के मामले में सांप से कहीं ज्यादा तेज होती है। इसलिए अक्सर सांप और बिल्ली की लड़ाई में जीत बिल्ली की हो जाती है।

Anjali Wala
Anjali Walahttp://www.dnpindiahindi.in
अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Latest stories