Viral Video: सांप और नेवले की जानी दुश्मनी किसी से छिपी नहीं है। ये दोनों जब भी एक-दूसरे को देख लेते हैं तो मारकर ही दम लेते हैं। यही वजह है कि, इनकी लड़ाई का अंत ही किसी एक की मौत पर होता है। एक ऐसा ही वायरल वीडियो सोशल मीडिया पर काफी देखा जा रहा है। इसमें एक नेवले के सामने सांप फन फैलाकर खड़ा होता है। वो उसे डराने की कोशिश कर रहा होता है। लेकिन तभी वह उस पर हमला कर देता है। इसके बाद दोनों के बीच इतनी खतरनाक लड़ाई होती है, जिसे देखने वाले दंग रह जाते हैं।
सांप और नेवले की खौफनाक फाइट कैमरे में कैद
जिंदगी और मौत के बीच की इस फाइट के Viral Video को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स के Wildlife Uncensored हैंडल से अपलोड किया गया है।
Watch Post
वीडियो में देखा जा सकता है कि, खुले मैदान में सांप और नेवला आपस में टकरा जाते हैं। इस दौरान Saap खुद को बचाने के लिए फन फैला देता है। तभी नेवले को गुस्सा आ जाता है और वह इस जहरीले फन को अपने मुंह में दबा लेता है और नुकीले दांतों से काटना शुरु कर देता है। इस दौरान सांप काफी तड़प रहा है और खुद को बचाने की कोशिश कर रहा है। लेकिन उसकी गर्दन शिकारी के मुंह में दबी हुई है। काफी देर तक चली इस लड़ाई में सांप लगभग चित हो चुका है। क्योंकि वीडियो काफी छोटा है इसलिए ये कहना मुश्किल है कि, कौन जीता? लेकिन सांप नेवले पर भारी पड़ता हुआ दिख रहा है।
Viral Video को यूजर्स बता रहे खौफनाक
इस Viral Video को 25 फरवरी को अपलोड किया गया था। इस पर अभी 2 लाख 11 हजार से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं। वहीं, कई सारे यूजर्स की प्रतिक्रियाएं भी आ रही हैं। एक यूजर लिखता है कि, ‘खौफनाक लड़ाई है’। दूसरा लिखता है कि, ‘नेवला काफी खतरनाक होता है’। तीसरा हैरानी से लिखता, ‘ये लड़ाई इतनी डरावनी है लेकिन ये कैमरामैन नहीं डर रहा है।’