Tuesday, May 20, 2025
HomeViral खबरViral Video: बिजली बिल पर पाकिस्तानी मौलाना का अद्भुत ज्ञान वायरल, बताया...

Viral Video: बिजली बिल पर पाकिस्तानी मौलाना का अद्भुत ज्ञान वायरल, बताया सिर्फ दो शब्द लिखने से कैसे Electric Bill पर लग जाएगा ब्रेक

Date:

Related stories

Viral Video: पाकिस्तान और यहां की आवाम जो ना करे वो कम है। यहां के ज्ञानी मौलानाओं का सिर घुमा देने वाले आपने कई वीडियो देखे होंगे लेकिन, मौलाना आजाद जमील थोड़े से अलग है। इन्होंने तो साइंस और मैथ की धज्जियां उड़ाते हुए लोगों को Electric Bill Reduce करने का तरीका ही बता दिया है। इस वायरल वीडियो में उन्होंने लोगों को बिजली के मीटर पर सिर्फ दो शब्द जम-जम लिखने को कहा है। इसके बाद इसके कमाल के बारे में बताया है। Social Media पर ये वीडियो छाया हुआ है।

Electric Bill Reduce करने का पाकिस्तानी मौलाना ने दिया अनोखा ज्ञान

पाकिस्तानी Maulana Azad Jameel के इस Viral Video में महिला उनसे सवाल करते हुए पूछ रही है कि, बिजली के बिल को कम तरने का कोई तरीका बता दीजिए।

Watch Video

इस पर वह अपने अद्भुत दिमाग से आइडिया देते हैं। मौलाना साहब कह रहे हैं कि, अगर 15-15 दिन के गैप पर बिजली के मीटर के ऊपर जम-जम लिखा जाए तो इसे कम किया जा सकता है। वह किसी वैज्ञानिक की तरह दावा करते हुए कह रहे हैं कि, बिजली का बिल नहीं बढ़ेगा। मौलाना साहब के इस वीडियो को जब लोगों ने देखा तो हैरानी से सिर को पकड़ लिया।

Maulana Azad Jameel की Viral Video देख यूजर्स कर रहे ट्रोल

Pakistan के मौलाना का जब ये वायरल वीडियो लोगों ने देखा तो बुरी तरह से ट्रोल करने लगे। इस वायरल वीडियो को pappu_yadav_8601 नाम के Instagram Account से 23 मार्च को अपलोड किया गया था। इसके साथ ही कैप्शन में तंज कसते देते हुए लिखा है कि, ‘अपने मीटर पर जम-जम लिख दो बिजली का बिल कम आयेगा’। वीडियो पर कई लाइक्स के साथ कमेंट आ रहे हैं। एक यूजर लिखता है, “पूछने वाला पागल बताने वाला उससे भी बड़ा पागल”। दूसरा लिखता है, “एक-एक नौटंकीबाज भरे पड़े हैं”। इस वीडियो को देख यूजर्स काफी मजेदार कमेंट कर रहे हैं।

Aarohi
Aarohihttps://www.dnpindiahindi.in/
आरोही डीएनपी इंडिया में मनी, देश, राजनीति , सहित कई कैटेगिरी पर लिखती हैं। लेकिन कुछ समय से आरोही अपनी विशेष रूचि के चलते ओटो और टेक जैसे महत्वपूर्ण विषयों की जानकारी लोगों तक पहुंचा रही हैं, इन्होंने अपनी पत्रकारिका की पढ़ाई पीटीयू यूनिवर्सिटी से पूर्ण की है और लंबे समय से अलग-अलग विषयों की महत्वपूर्ण खबरें लोगों तक पहुंचा रही हैं।

Latest stories