Viral Video: अमूमन अगर ये सवाल जेहन में आए कि दुनिया का सबसे सुस्त या धीमा जानवर कौन है तो कछुआ शायद अक्सर पहला जवाब होगा। बचपन से हम सबने कहानियां सुनी है कि कछुआ बेहद धीमा होता है और ऐसा उसकी सुस्त चाल की वजह से है पर गौर करने वाली बात ये भी है कि कछुआ सिर्फ जमीन पर धीमा है पानी के अंदर ये भी बेहद तेजी ओर रफ्तार के साथ अपना कमाल दिखाते है। हाल ही में एक ऐसा वायरल वीडियो में सोशल मीडिया पर Viral हो गया है जिसमें कछुए ने उसे धीमा बताने वालों को चौंका दिया है।
Viral Video देख कर अपनी आंखों पर विश्वास करना मुश्किल
कछुए आमतौर पर पौधों पत्तों को खाना पसंद करते है और ये शाकाहारी भी माने जाते है। समुंदर या तलाब आदि में ये छोटे जीवों और बेलों पर निर्भर रहते है पर इनका शिकारी अवतार बमुश्किल सामने आता है। अब कोई आपसे कहे कि कछुए ने एक परिंदे का शिकार कर लिया तो ये बात हजम होना थोड़ा मुश्किल है लेकिन वायरल वीडियो देख कर अपनी आंखों पर विश्वास करना मुश्किल हो जाता है। अक्सर पक्षी पानी के किनारे कीड़े और छोटे जीवों को खाने के लिए इकट्ठा होते है और ऐसा ही कुछ इस Viral Video में देखने को मिल रहा है।
Viral Video में कबूतर ने बचने के लिए पंख फड़फड़ाए
@TheeDarkCircle x से शेयर वायरल वीडियो में खाने की तलाश में कबूतरों का एक झुंड झील के किनारे जमा होता है और इसी बीच एक कछुआ आराम से तैरते हुए किनारे पर आता है। कबूतर को भी शायद लगा होगा कि ये क्या ही नुकसान पहुंचा सकता है पर ऐसा सोचना इसके लिए भारी पड़ गया। एक उड़ने वाले फुर्तीले पक्षी पर कछुए ने अचानक झपट्टा मारा और गर्दन दबोच ली। कबूतर को कुछ पल समझ ही नहीं आया कि आखिर उसके साथ हुआ क्या है। कुछ पल कबूतर ने बचने के लिए पंख फड़फड़ाए पर तब तक देर हो चुकी थी।
Viral Video में कछुए ने स्लो होने की बात दिल पर ले ली
एक झटके में कबूतर की गर्दन दबोच कछुआ पानी में ऐसा गायब हुआ कि जैसे कुछ हुआ ही न हो। यूजर्स के बीच ये Video खूब वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में ढेर सारे कमेंट्स इस बात को लेकर है कि शायद इस कछुए ने स्लो होने की बात दिल पर ले ली और दिखा दिया कि वो भी बिजली की रफ्तार से शिकार कर सकते है। ऐसा अक्सर मगरमच्छ को करते आपने बहुत देखा होगा पर कछुए का ऐसा रूप शायद ही देखने को मिले।