Home Viral खबर Viral Video: स्कूल जा रहे बच्चे के पास मोजे ना होने पर...

Viral Video: स्कूल जा रहे बच्चे के पास मोजे ना होने पर गरीब मां ने पोती कालिख, जुगाड़ देख अक्ल पर ठोक देंगे सलाम

Viral Video: सोशल मीडिया पर एक मां और बेटे का वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें मां अपने बच्चे के पैरों पर मोजो की जगह कालिख लगा रही है। वो इस कमी को पूरा करने की कोशिश कर रही है।

0
Viral Video
Viral Video: PPicture CREDIT: kabab_al_madina इंस्टाग्राम

Viral Video: ये बात तो आपने सुनी ही होगी कि, आवश्यकता की अविष्कार की जननी होती है, आज इसे अपनी आंखों से देख भी लीजिए। क्योंकि एक मां स्कूल जा रहे बच्चे के पास मोजे ना होने पर ऐसा जुगाड़ निकालती है, जिसे देख यूजर्स अक्ल की तारीफ करने को मजबूर हो गए हैं। ये वायरल वीडियो काफी मजेदार है। इसे देखकर आपको हंसी भी आएगी और हैरानी भी होगी। Social Media पर इस वीडियो की काफी चर्चा हो रही है।

गरीब मां ने बेटे को पहनाए अनोखे मोजे

इस वायरल वीडियो को kabab_al_madina नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से अपलोड किया गया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि, एक गरीब मां का बच्चा स्कूल जा रहा है, लेकिन उसके पास मोजे नहीं है। इसलिए मां अपने बेटे के पैरों पर कालिख पोत रही है, ताकि ये दूर से कावे मोजो की तरह दिखें। वो ये सबकुछ इतनी अच्छी तरह से कर रही होती है कि, दिखने में ये बिल्कुल मोजे की तरह लग रहे हैं। ये वीडियो देसी जुगाड़ का एक जीता-जागता उदाहरण है। यही वजह है कि, इसे इतना ज्यादा पसंद किया जा रहा है।

Viral Video दिल को छू लेगा

आपकी जानकारी के लिए बता दें, मां के द्वारा किया गया ये जबरदस्त जुगाड़ रियल नहीं बल्कि रील है। इसे कंटेन्ट क्रिएटर ने लोगों के मनोरंजन के लिए बनाया है। इसे इंस्टाग्राम पर कुछ घंटों पहले ही अपलोड किया गया है। इस वीडियो पर कई सारे लाइक्स और कमेंट आ चुके हैं। इंटरनेट यूजर्स मां की इस चतुराई और जुगाड़ को काफी पसंद कर रहे हैं। इस वीडियो ने लोगों का दिल जीत लिया है। मां और बेटे की केमिस्ट्री आपको भावुक कर सकती है। क्योंकि बच्चा अपनी मां से कालिख बहुत ही प्यार से लगवा रहा है। यही वजह है कि, इस वीडियो ने लोगों को सोचने पर मजबूर कर दिया है।

Exit mobile version