Home Viral खबर Viral Video : गर्लफ्रेंड को कपड़े दिलवाने निकले कंजूस बॉयफ्रेंड की इज्जत...

Viral Video : गर्लफ्रेंड को कपड़े दिलवाने निकले कंजूस बॉयफ्रेंड की इज्जत की ऐसे लगी वाट, यूजर बोला ‘सिंगल लाइफ ही बेस्ट है ब्रो’

Viral Video: सोशल मीडिया पर एक गर्लफ्रेंड और ब्यॉयफ्रेंड का वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें लड़का काफी कंजूस है, जिसकी वजह से उसकी घनघोर बेइज्जती हो जाती है.

0
Viral Video
Viral Video: Picture Credit: suhail_a1s इंस्टाग्राम

Viral Video : कभी-कभी हद से ज्यादा स्मार्टनेस दिखाना या फिर कंजूस होना इतना भारी पड़ जाता है कि, लोगों की सरेआम बेइज्जती हो जाती है. यह वायरल वीडियो में भी कुछ ऐसा ही है. इसमें गर्लफ्रेंड को कपड़े दिलवाने पहुंचे बॉयफ्रेंड की ऐसी इनस्लट हुई कि, उसे दुकान छोड़कर ही भागना पड़ा. इतना ही नहीं अपनी प्रेमिका के सामने भी जलील होना पड़ा. दरअसल, गर्लफ्रेंड के सामने नंबर बनाने के लिए लड़के ने कुछ ऐसा कर दिया जिसकी वजह से उसकी गर्लफ्रेंड भी नाराज हो गई और उसे मुंह की भी खानी पड़ गई.

कंजूस ब्यॉयफ्रेंड ने लड़की की करवाई बेइज्जती

इस वायरल वीडियो को कंटेंट क्रिएटर ने बनाया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि, एक लड़का और लड़की कपड़े की दुकान पर बैठे हुए कपड़े खरीद रहे होते हैं .

Watch Video

लड़की को एक सूट पसंद आता है. लेकिन उसका कंजूस बॉयफ्रेंड बोलता है कि, मेरे दोस्त की इससे भी अच्छी दुकान है वह बहुत ही कम दाम में ये सूट दे देगा. वह दोनों दोस्त के पास पहुंच जाते हैं लेकिन, जैसे ही उसका दोस्त वही सूट दिखाता है तो उसकी कीमत 3500 होती है. यह सुनते ही बॉयफ्रेंड की हालत खराब हो जाती है क्योंकि पहले जिस दुकान में गए थे वह सूट वहां पर 1000 का मिल रहा था. यह सुनते ही लड़की का बॉयफ्रेंड भाग जाता है . वहीं, गर्लफ्रेंड भी नाराज हो जाती है.

Viral Video देख आ जाएगी हंसी

इस वायरल वीडियो को suhail_a1s नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है. वीडियो पर कई सारे लाइक और कमेंट आ चुके हैं. एक यूजर लिखता है कि, ‘सिंगल लाइफ ही अच्छी है’ तो वहीं कई सारे लोग फनी इमोजी बनाकर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. इसके साथ ही हंस रहे हैं. वायरल वीडियो यूजर्स को बहुत पसंद आ रहा है.

Exit mobile version