Home Viral खबर Viral Video: अपने बिस्तर में इश्क फरमाते कपल पर बीवी ने फेरी...

Viral Video: अपने बिस्तर में इश्क फरमाते कपल पर बीवी ने फेरी झाड़ू, चीटर पति समझ निकाली भड़ास, फिर ऐसे बदले हालात

Viral Video: सोशल मीडिया पर एक पति और पत्नी का वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में महिला मिस अंडरस्टैंडिंग का शिकार हो जाती है, जिसकी वजह से वो अपने भैया- भाभी को पीट देती है.

0
viral video
viral video : Picture Credit: MR BKM यूट्यूब

Viral Video: कभी-कभी जरा सी मिस अंडरस्टैंडिंग इतनी भारी पड़ जाती है कि, इंसान को लेने के देने पड़ जाते हैं. यही वजह है कि कोई भी काम करने से पहले सोच समझना चाहिए. यह सलाह दी भी जाती है. लेकिन फिर भी लोग नहीं मानते हैं और अपने हिसाब से चीजों को समझ कर रिएक्ट कर जाते हैं. आज के वायरल वीडियो में भी कुछ आपको ऐसा ही देखने को मिलने वाला है .यह वायरल वीडियो एक ऐसी बीवी का है जो कि, अपने बिस्तर में किसी कपल को देखकर झाड़ू से पीटना शुरू कर देती है लेकिन, इसके बाद जो होता है महिला के होश उड़ जाते हैं.

पति के चक्कर में बीवी ने किसी और को पीटा

यह Viral Video को MR BKM नाम के यूट्यूब चैनल से शेयर किया गया है.

Video Credit: MR BKM

वीडियो तो काफी छोटा है लेकिन काफी मजेदार और फनी है .इसे कंटेंट क्रिएटर ने लोगों के मनोरंजन के लिए बनाया है. यह आपका दिन बना सकता है. वीडियो में देखा जा सकता है एक महिला अपने कमरे में जैसे ही एंट्री करती है वहां पर एक कपल होता है जो की काफी नजदीक होता है. महिला को लगता है कि उसका पति किसी और महिला के साथ में है. जिसकी वजह से झाडू उठाती है और दोनों को मारना शुरू कर देती है. जब वह गुस्से में घर से बाहर निकल ही रही होती है कि तभी उसका पति टकरा जाता है और पूछती है कि अंदर कौन है? तो वह बताता है कि तुम्हारे भैया- भाभी आए हुए हैं .मैंने अपने कमरे में उन्हें सोने को भेज दिया. महिला दंग रह जाती है क्योंकि जिसे वह अपना पति समझी थी वह तो उसके भैया भाभी थे. महिला के होश उड़ जाते हैं और वह अपने पति को पीट देती है.

Viral Video देख आ जाएगा मजा

इस वायरल वीडियो को यूट्यूब चैनल पर हालहि में अपलोड किया गया था. वीडियो पर कई साइड लाइक्स और व्यूज आ चुके हैं. ये वीडियो काफी मजेदार है. यही वजहै है कि, इसे इतना ज्यादा देखा जा रहा है. यूजर्स को कंटेन्ट क्रिएटर की एक्टिंग भी बहुत ज्यादा पसंद आ रही है. ये वीडियो आपके चेहरे पर मुस्कान ले आएगी.

Exit mobile version