Home Viral खबर Viral Video: खिड़की खोलकर रोमांस कर रहे कपल का प्राइवेट मोमेंट वायरल,...

Viral Video: खिड़की खोलकर रोमांस कर रहे कपल का प्राइवेट मोमेंट वायरल, कैमरामैन की नीच हरकत देख भड़क उठे यूजर्स

Viral Video: सोशल मीडिया पर एक कपल का वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें वो पर्दे खोलकर डांस कर रहा है। यूजर्स की नजर जब इस पर पड़ी तो वो गुस्से से लाल हो गए।

Viral Video: Picture Credit: Geeta Patel x

Viral Video: आज कल लोगों को वीडियो बनाने का भूत कुछ इस कदर सवार हो चुका है कि, वो वीडियो वायरल करने के लिए कुछ भी रिकॉर्ड करने के लिए तैयार है। किसी की भी निजी जिंदगी को सार्वजनिक मंच पर लाकर खोल देना जैसे लोगों को शौक बन चुका है।वहीं, ये उन लोगों के लिए एक खतरे की घंटी भी है जो कहीं भी कुछ भी करने लग जाते हैं। पिछले कुछ दिनों से कपल के अश्लील वीडियो काफी वायरल हो रहे हैं। इन पर अकसर सवाल उठते हैं। एक ऐसा ही नया वीडियो सोशल मीडिया पर फिर से आग की तरह फैलने लगा है। इसमें एक कपल पर्दा खोलकर रोमांस कर रहा है। कपल के प्राइवेट मूमेंट को सामने से किसी व्यक्ति ने रिकॉर्ड कर लिया और फिर वायरल कर दिया। वीडियो रिकॉर्ड करने वाले कैमरामैन पर यूजर्स का गुस्सा फूट पड़ा है।

कपल का प्राइवेट मूमेंट वायरल

ये Viral Video एक्स पर Geeta Patel नाम के यूजर ने पोस्ट किया है। इसके साथ ही कैप्शन में जानकारी देते हुए लिखा है कि, प्राइवेसी तो बची ही नही है कहीं भी कोई भी कैमरा ऑन कर लेता है। वीडियो किसी के फ्लैट का है।

Watch Video

जिसमें कपल बिना खिड़की और पर्दों के रोमांस कर रहा है। जब ये सबकुछ कर रहे होते हैं तो किसी ने इस बेहद प्राइवेट मूमेंट को कैमरे में कैद कर लिया और वायरल कर दिया। डांस कर रहे कपल को जरा भी खबर नहीं है कि, उन्हें कोई चुपके-चुपके रिकॉर्ड कर रहा है।

Viral Video देख यूजर्स गुस्से से तिलमिलाए

ये Couple Viral Video कब और कहां का है? इसकी कोई भी जानकारी तो मौजूद नहीं है। लेकिन इसे एक्स पर 28 जून यानी की आज ही अपलोड किया गया है। इस पर 6 लाख 51 हजार से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं। इसके सथा ही यूजर्स के गुस्से भर कमेंट भी आ रहे हैं। एक यूजर लिखता है, “लोगों की सोच घटिया हो गयी हैं बस इनको हर चीज़ का वीडियो बनाना है पता नहीं क्या मिलता हैं? जैसे इनके घर में कोई कपल हैं ही नहीं …अब ये डांस कर रहे हैं इसमें इनका video बना viral क्यूँ करना ?अपने घर में कर रहे हैं आपको दूसरे के घर में क्यूँ देखना।” दूसरा लिखता है, “इसमें क्या गलत है, अगर गलत है तो वीडियो बनाने वाला,यह जोड़ा कहीं बाल्कनी में नृत्य कर रहा है, जो किसी भी एंगल से गलत नहीं है!!” तीसरा लिखता है “आप भी तो इनके प्राइवेट वीडियो ट्विटर पर डाल रही हो, आप में और वीडियो बनाने वाले में कोई फर्क नहीं है।इस वीडियो को देख यूजर्स का गुस्सा फूट पड़ा है।

नोट: इस आर्टिकल में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पर मौजूद वीडियो /पोस्ट पर आधारित है। डीएनपी इंडिया हिन्दी किसी भी प्रकार के दावे और सत्यता की पुष्टि नहीं करता है।

Exit mobile version