Viral Video: दुनिया का सबसे प्यारा और रियल रिश्ता मां और बच्चे का होता है. इन दोनों के बीच ऐसा कनेक्शन होता है कि, बिना कहे ही मां अपने बच्चे के मन की बात को समझ जाती है. इस पावन रिश्ते से जुड़ा हुआ एक वायरल वीडियो चर्चा में है. इसमें एक छोटा सा मासूम बच्चा बहुत ही हैरतअंगेज तरीके से अपनी मां को पहचान लेता है. हैरानी की बात ये है कि, वो अपनी मां को उस स्थिति में पहचानता है जब कई सारी महिलाएं घूंघट डालकर बैठी हुई होती हैं. ये वायरल वीडियो काफी दिल को छू लेने वाला है.
कई महिलाओं के बीच बच्चे ने अपनी मां को पहचाना
मां और बच्चे के रियल कनेक्शन को दिखाता ये Viral Video सोशल मीडिया प्लेटफॉर्स X पर Ghar Ke Kalesh नाम के हैंडल से अपलोड किया गया है.
Watch Post
वीडियो में एक साथ कई सारी महिला पीले रंग की साड़ी पहनकर बैठी हुई हैं. इस दौरान सभी महिलाओं का चेहरा ढका हुआ है. तभी वहां पर एक छोटा सा बच्चा आता है और अपनी तरफ बुला रही सभी महिलाओं को देखने लग जाता है. दरअसल, ये बच्चा इन घूंघट डाली हुई महिलाओं में अपनी मां को तलाश रहा है. बच्चा एक-एक करके सभी महिलाओं के पास जाता है. इसके बाद वह अपनी मां को पहचान लेता है. अपने बच्चे की सिक्स सेंस को देख मां दंग हो जाती है. इसे साथ ही वहां पर मौजूद लोग भी चौंक जाते हैं.
Viral Video देख क्या बोल रहे यूजर्स?
इस वायरल वीडियो को एक्स पर 10 फरवरी यानी आज ही अपलोड किया गया है. इस वीडियो पर चंद घंटों में 1 लाख 72 हजार से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं. वहीं, यूजर्स की प्रतिक्रियाएं भी आ रही हैं. एक यूजर लिखता है कि, ‘बच्चा अपनी मां को कहीं भी पहचान लेता है’. दूसरा लिखता है कि,’तुझे सब है पता है ना मां’. तीसरा लिखता है कि, ‘बच्चे माता-पिता को खुशबू से पहचान लेते हैं’.