Home Viral खबर Viral Video: अच्छे खानदान के बच्चे बेचने वाला सेल्स मैन वायरल, देखें...

Viral Video: अच्छे खानदान के बच्चे बेचने वाला सेल्स मैन वायरल, देखें कैसे नाकारी बीवियों की उड़ाई धज्जियां ?

Viral Video: सोशल मीडिया पर अच्छे खानदान के बच्चे बेचता हुए एक आदमी वायरल हो रहा है। ये एक सेल्समैन है, जिसका मार्केटिंग स्किल लोगों को खूब पसंद आ रहा है।

Viral Video
Viral Video : Picture Credit: foodiebhopali इंस्टाग्राम

Viral Video: सोशल मीडिया पर एक आदमी का वीडियो वायरल हो रहा है। वो अच्छे खानदार के बच्चों को बेच रहा है। इसके साथ ही महिलाओं पर भी तंज कस रहा है। आदमी के सेल्स स्किल को देख यूजर्स काफी हंस रहे हैं और मार्केट का पता पूछ रहे हैं। सेल्समैन का बीवियों पर तंज कसना लोगों को काफी पसंद आ रहा है। Social Media पर ये वीडियो काफी सुर्खियां बटोर रहा है।

अच्छे खानदान के बच्चे बेचता आदमी वायरल

अच्छे खानदार के बच्चों के नाम पर खिलौने बेचते इस आदमी के वायरल वीडियो को इंस्टाग्राम पर हालहि में अपलोड किया गया है।

Watch Video

इस वीडियो में देखा जा सकता है कि, एक आदमी के हाथ में गुड्डे हैं और वो चिल्लाते हुए बोल रहा है कि, अच्छे खानदान के बच्चे ले लो .. औरते आते ही घर से निकाल देंगे। वीडियो में आदमी बोल रहा है कि, ये बच्चे बड़े होकर सहारा बनेंगे। बीच सड़क पर जिस तरह से आदमी चिल्ला-चिल्लाकर अनोखे अंदाज में गुड्डों को बेच रहा है वो लोगों को काफी पसदं आ रहा है।

Viral Video देख यूजर्स तारीफ करने पर हुए मजबूर

ये वायरल वीडियो कब और कहां का है? इसकी कोई भी आधिकारिक जानकारी तो मौजूद नहीं है। लेकिन इसे इंस्टाग्राम पर foodiebhopali नाम के यूजर ने पोस्ट किया है। इसके साथ ही कैप्शन में लिखा है, ‘भाई सिर्फ खिलौने नहीं स्टाइल और स्वैग भी बेच रहा है, आपने कभी ऐसी मार्केटिंग देखी है सड़क पर?’ इस वीडियो को पर 3 लाख से ज्यादा लाइक्स हैं वहीं, तमाम सारे यूजर्स की प्रतिक्रियाएं भी आ रही हैं। एक यूजर लिखता है,’पीएचडी की हुई है मार्केटिंग स्ट्रेटेजी में।’ दूसरा लिखता है, ‘मार्केटिंग का मास्टर है।’ तीसरा लिखता है, ‘इनकी मम्मी को साथ में भेजना होगा।’

डिस्क्लेमर: इस आर्टिकल में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पर मौजूद वीडियो /पोस्ट पर आधारित है। डीएनपी इंडिया हिन्दी/लेखक किसी भी प्रकार के दावे और सत्यता की पुष्टि नहीं करता है।

Exit mobile version