Home Viral खबर Viral Video: शार्क पर चढ़ा रील बनाने का खुमार, देखें कैसे कैमरे...

Viral Video: शार्क पर चढ़ा रील बनाने का खुमार, देखें कैसे कैमरे को निगल कर कराए अंदर के दर्शन, फिर उगल दिया बाहर

Viral Video: सोशल मीडिया पर एक शार्क का वीडियो वायरल हो रहा है। वह कैमरामैन से कैमरा छीन लेती है और निगल जाती है। इसके बाद कैमरे को बाहर उगल देती है। लेकिन इस दौरान उसके मुंह के अंदर के कुछ पार्ट रिकॉर्ड हो जाते हैं।

Viral Video
Picture Credit: Nature is Amazing x Viral Video

Viral Video: समुद्र के सबसे खूंखार शिकारी के रुप में Shark मछली को भी जाना जाता है। इसका बड़ा साइज और नुकीलें दांत अकसर इंसानों के साथ-साथ अन्य जीवों को अपना निवाला बना लेते हैं। यही वजह है कि गोताखोर भी इससे दूर रहने में ही अपनी भलाई समझते हैं। लेकिन क्या कभी आपने किसी शार्क को Reel बनाते हुए देखा है? अगर नहीं तो इस वायरल वायरल वीडियो में देखा लीजिए। दरअसल, इसमें एक शार्क ने कैमरा मैन से उसका कैमरे को छीन लिया और निगलते हुए अपने मुंह के अंदर के दर्शन कराए हैं।

क्या हुआ जब शार्क ने निगला कैमरा?

इस हैरत अंगेज वायरल वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स के Nature is Amazing नाम के हैंडल से अपलोड किया गया है।

Watch Post

वीडियो में देखा जा सकता है कि, बीच समुद्र के अंदर कुछ गोताखोर मौजूद हैं और वीडियो बना रहे हैं। तभी सामने से एक शार्क आती है और कैमरे को छीनने की कोशिश करती है। पहले तो वह इस शार्क को रोक देता है। लेकिन दोबारा से ये शिकारी कैमरा छीनने में कामयाब हो जाती है। शार्क जैसे ही कैमरे को निगलती है वैसे ही उसके मुंह और पेट के अंदर के रहस्यमय नजारे इसमें कैद हो जाते हैं। काफी देर तक मुंह के अंदर कैमरा रखने के बाद फिर वह निगल देती है। कैमरे को पाकर वहां पर मौजूद लोग काफी खुश हो जाते हैं क्योंकि, उन्हे ऐसी शानदार फुटेज मिल गई। जिसकी वह कल्पना भी नहीं कर रहे थे।

Viral Video देख यूजर्स कर रहे मजेदार कमेंट

ये वायरल वीडियो कब और कहां का है, इसे लेकर कोई भी जानाकारी उपलब्ध नहीं है। लेकिन इसे एक्स पर 24 फरवरी यानी की आज ही अपलोड किया गया है। वीडियो पर कुछ ही देर में 85000 से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं। वहीं, कई सारे यूजर्स की प्रतिक्रियाएं भी आ रही हैं। एक यूजर लिखता है कि, ‘लगता है कि, शार्क को कैमरे का टेस्ट अच्छा नहीं लगा’। दूसरा लिखता है कि, ‘शार्क बोल रही है मुझे भी विलॉग बनाना हैट। तीसरा लिखता है कि, ‘अमेजिंग’।

Exit mobile version