Viral Video: अभी मीडिया से लकर सोशल मीडिया पर ऑटो वाले को बुरी तरह से पीटते हुए लड़की का मामला शांत भी नहीं हुआ था कि, एक लड़की की और चर्चा होने लगी। दरसअल , ये लड़की Cab Driver से जुबानी जंग कर रही है। इतना ही नहीं वह लड़ते-लड़ते अपनी हदों को भूल जाती है और कार चालक के मुंह पर थूक देती है।इतनी ही नहीं लड़की ये भी बोल रही है कि, वह ड्राइवर से बात नहीं करती है। ये वायरल वीडियो काफी चौंका देने वाला है।
Cab Driver से महिला ने की बदतमीजी
लड़की और कैब ड्राइवर के बीच चल रही इस बहस के Viral Video को Ghar Ke Kalesh नाम के एक्स हैंडल से अपलोड किया गया है।
Watch Video
ये घटना कब और कहां की है, इसकी जानकारी को उपलब्ध नहीं है। लेकिन जिस तरह से लड़की 7 मिनट लेट आने पर ड्राइवर से लड़ रही है, उसे देखने के बाद लोगों को काफी गुस्सा आ गया है। इस वायरल वीडियो को कैब ड्राइवर ने ही बनाया है। वीडियो में लड़की के मुंह से काफी अपशब्द निकल रहे हैं और वह बार-बार लेट आने पर कैब ड्राइवर को जिम्मेदार ठहराते हुए लड़ रही है। इस दौरान वह बोल देती है कि, वो ड्राइवर से बात नहीं करती है, उसकी बात बड़े अधिकारी से कराई जाए। इसके साथ ही वह जाते-जाते ड्राइवर के मुंह पर भी थूक देती है। ये बात वीडियो के अंत में साफ सुनी जा सकती है।
Viral Video देख लड़की की हरकतों पर फूटा यूजर्स का गुस्सा
इस वायरल वीडियो को एक्स पर 14 जनवरी को अपलोड किया गया था। इस पर 1 लाख 9 हजार से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं। वहीं, कई सारे यूजर्स की प्रतिक्रियाएं भी आ रही है। एक यूजर लिखता है कि, “लड़की है लड़ सकती है”। दूसरा लिखता है कि, “सारे अधिकार देने के बाद लड़कियां।” तीसरा लिखता है कि, “महिलाओं को पावर देने का नतीजा”।