Home Viral खबर Viral Video: ‘वो स्त्री है…’ शिकार करने के लिए शेरनी ने चालाक...

Viral Video: ‘वो स्त्री है…’ शिकार करने के लिए शेरनी ने चालाक बंदर को बनाया मूर्ख, शातिर गेम खेलकर कर दिया कांड

Viral Video: बंदर की चालाकी के सामने शेरनी बन गई सवा शेर, किया कुछ ऐसा कि चालाक बंदर की भी हुई बोलती बंद, सोशल मीडिया पर मजेदार वीडियो हो रहा वायरल।

Viral Video
Photo Credit- Screen Grab From x @TheeDarkCircle Viral Video

Viral Video: सोशल मीडिया पर आए दिन वाइल्डलाइफ से जुड़े वायरल वीडियो होते है जो काफी खूंखार होते है। जंगल में शिकार और शिकारी के बीच की जंग लोगों को पसंद भी खूब आती है। शिकारी जानवर अक्सर शिकार को फंसाने के लिए अपनी ताकत का इस्तेमाल करते है पर आज जो Viral Video हम आपको दिखा रहे है इसमें एक शेरनी ने शातिर अंदाज में चालाकी दिखाकर अपना शिकार फंसाया। जी हां, शेरनियों को जंगल की सबसे खतरनाक शिकारियों में से एक माना जाता है और ये अक्सर झुंड में शिकार करती है।

वायरल वीडियो में बंदर का बढ़ जाता है हौसला

इस @TheeDarkCircle x से शेयर Viral Video में एक अकेली शेरनी ने बबून को अपनी चालाकी में फंसाया और फिर उसका काम तमाम कर दिया। बबून बंदर की ही एक प्रजाति होती है जो काफी चालाक और आक्रमक मानी जाती है। वीडियो में देख सकते है एक शेरनी अपने झुंड से थोड़ी दूर होती है और इसे अपने शिकार की तलाश में एक बबून दिखता है। शेरनी पहले उसके साथ खेल करती है और दिखाती है जैसे वो बबून से डर रही है। बबून को लगता है कि शेरनी जैसी जानवर उससे डर रही है तो उसका हौसला बढ़ जाता है और वो भी शेरनी को और डराने की कोशिश करते हुए उसका पीछा करता है।

वायरल वीडियो में बबूल को शेरनी की ये चाल नहीं आती समझ

शेरनी धीरे धीरे बबून को उकसाकर अपने पीछे ले जाती है और जहां शेरनी के झुंड के बाकी सदस्य होते है वहां तक खेल जारी रखती है। बबूल को शेरनी की ये चाल समझ नहीं आती और वो धीरे धीरे अपनी मौत के करीब पहुंच जाता है। शिकार को अपने टारगेट एरिया में आते देख झुंड की बाकी शेरनियों घेरकर बबून पर धावा बोल देती है। जब तक बबून को शेरनी की चाल पता लगती है तब तक वो घिर चुका होता है। बबून पलटकर भागने की कोशिश करता है जिससे जान बच सके पर तब तक बहुत देर हो जाती है।

Viral Video में बंदर आखिरकार बंदर ही रह गया

शेरनी बबून के भागने के सभी रास्ते बंद कर देती है और उसे दबोच लेती है। इसके बाद बबून का क्या हुआ ये तो सब जानते ही है। इंसान को भले ही सबसे तेज दिमाग वाला माना जाता हो पर देखा गया है कि जानवर भी अपने सर्वाइवल के लिए दिमाग का इस्तेमाल बखूबी करते है और ऐसे वीडियो देखकर हैरानी होना कोई बड़ी बात नहीं है। सोशल मीडिया यूजर्स ने इस वीडियो पर काफी मजेदार कमेंट्स भी किए है जैसे बंदर आखिरकार बंदर ही रह गया और कई यूजर्स ने लिखा बेवकूफी और बहादुरी के बीच का फासला क्या होता है वो दिख गया।

Exit mobile version