Tuesday, January 14, 2025
HomeViral खबरViral Video: श्रीवल्ली Rocked! Pushpa का फीवर पड़ा शख्स को भारी, बीवी...

Viral Video: श्रीवल्ली Rocked! Pushpa का फीवर पड़ा शख्स को भारी, बीवी संग डायलॉगबाजी का मिला ’टांग-तोड़’ नतीजा

Date:

Related stories

Viral Video: ‘पुष्पा झुकेगा नहीं’ डायलॉग Pushpa 2 से काफी वायरल हो रहा है और फैंस पर Allu Arjun का कुमार किस कदर देखा जा रहा है इसमें कोई शक नहीं है। हालांकि इस सबके बीच एक वीडियो वायरल हो रहा है जहां श्रीवल्ली रॉक तो पुष्पा शॉक्ड हो गया है। Husband Wife Viral Video को देखने के बाद आपकी हंसी नहीं रुकेगी क्योंकि यहां बीवी ने झटके में पति की जो हालत की उसे देख पति बेचारा पुष्पा के डायलॉग को कॉपी करना तो जिंदगी में भूल ही जाएगा। यह वायरल वीडियो आपको हंसाने के लिए काफी है हालांकि कंटेंट क्रिएटर ने भी सिर्फ इसे एंटरटेनमेंट और फैन के लिए बनाया है।

हसबैंड वाइफ वायरल वीडियो में पुष्पा 2 के डायलॉग को कॉपी करने वाले पति पर भारी पड़ गई पत्नी

इस Husband Wife Viral Video की बात करें तो इसमें शुरुआत पति से होती है जो चाय की प्याली को पुष्पा स्टाइल में डांस करते रहता है। तभी उसकी पत्नी की एंट्री होती है। पत्नी को देखते हैं कि वह कहता है मैं झुकेगा नहीं साला और फिर वाइपर से पोछा लगाने लगता है। वायरल वीडियो में एक अलग स्टाइल में वाइपर अपनी पत्नी को दे मारता है और पत्नी शॉक्ड रह जाती है और पति फूल ऑन स्वैग में कहता है दूसरी चाय बना कर ला। अगले ही पल पति की हालत देखने लायक होती है और वह चोटिल अवस्था में नजर आता है।

Husband Wife Viral Video पर क्या बोल रहे यूजर्स

हस्बैंड वाइफ वायरल वीडियो आपको हंसाने के लिए काफी है और इसमें अंत में जो ट्विस्ट आता है वह निश्चित तौर पर एक्साइटिंग है। ikkojahe Instagram चैनल से जारी वीडियो पर 49000 से ज्यादा लाइक मिले हैं। Husband Wife Viral Video को 1.3 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके है। वायरल वीडियो को देख एक यूजर ने लिखा श्रीवल्ली रॉक पुष्पा शॉक्ड। एक यूजर ने कहा मजा आ गया तो एक ने लिखा क्या बात है यार मूड ऑफ था आपकी वीडियो देखकर अच्छा लगा। एक ने कहा जबरदस्त तो बाकी यूजर्स भी इस पर चटकारे लेने में पीछे नहीं हैं।

पुष्पा 2 का क्रेज दुनिया भर में देखा जा रहा है लेकिन बेचारे इस पति पर अल्लू अर्जुन का क्रेज भारी पड़ा और उसकी जो हालत हुई वह देखने लायक है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Anjali Wala
Anjali Walahttp://www.dnpindiahindi.in
अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Latest stories