Home Viral खबर Viral Video: सिक्किम टीचर ने स्टूडेंट्स के साथ ट्रेंडी Jutti Meri सॉन्ग...

Viral Video: सिक्किम टीचर ने स्टूडेंट्स के साथ ट्रेंडी Jutti Meri सॉन्ग पर किया बवाल, इस ठुमक ठुमक वीडियो को मिले शॉकिंग व्यूज

Viral Video: सिक्किम टीचर का स्टूडेंट के साथ ठुमक ठुमक वीडियो वायरल हो रहा है जिसने लोगों का दिल जीत लिया है। इसे यूजर्स से कुछ इस कदर प्यार मिल रहा है कि जिसने भी इसे देखा कमेंट किए बिना नहीं रह सका और क्यूट वीडियो सोशल मीडिया पर ट्रेंड में है।

Viral Video
Photo Credit- Screen Grab From Instagram Viral Video

Viral Video: सोशल मीडिया पर नेहा भसीन का गाना ठुमक ठुमक काफी ट्रेंड कर रहा है। Jutti Meri Song को जिस तरह से प्यार मिल रहा है इसने सोशल मीडिया पर खलबली मजा दी है और यही वजह है कि आपको इस पर हजारों रील्स मिल जाएंगे। इस सबके बीच टीचर और स्टूडेंट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जहां अपने छोटे-छोटे स्टूडेंट के साथ टीचर कमाल करती हुई दिखाई दे रही है। क्यूट Viral Video देखकर आपका दिल आ जाएगा और इसे आप सो स्वीट कहेंगे। यहां टीचर और स्टूडेंट के Thumak Thumak गाने पर ठुमके जबरदस्त नजर आ रहे हैं।

टीचर स्टूडेंट्स के ये ठुमके वायरल वीडियो में है खास

माय पुकीज कैप्शन के साथ इस Viral Video को शेयर किया गया जिसमें सिक्किम टीचर अपने स्टूडेंट के साथ नेहा भसीन के सॉन्ग जुत्ती मेरी पर ठुमक ठुमक लगाती हुई नजर आती है। वीडियो में आप देख सकते हैं कि पहले टीचर दिखाई देती है और उसके पीछे उनके स्टूडेंट उन्हें कॉपी करते हुए नजर आते हैं। अंत में टीचर और स्टूडेंट दोनों ठुमके लगाते हुए दिखते हैं जो वाकई काफी क्यूट है। यह देखकर आपका भी दिल खुश हो जाएगा। यही वजह है कि इस वायरल वीडियो को लोग खूब पसंद कर रहे हैं।

Teacher Viral Video ने लोगों का बना दिया दिन

karmadoma_15 इंस्टाग्राम चैनल से शेयर किए गए इस वायरल वीडियो को 21 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिले हैं और 6 दिन में 2 मिलियन लाइक्स मिल चुके हैं। टीचर और स्टूडेंट की यह बॉन्डिंग देखने के बाद यूजर्स इस पर चटकारे भी लेते हुए दिखे हैं। जहां कुछ लोगों का कहना है कि मेरी टीचर तो मुझे सिर्फ पीटती है तो एक ने कहा अगले जनम मोहे ऐसी टीचर दीजो। वहीं एक यूजर ने कहा क्यूटीज तो एक ने कहा इस Viral Video ने दिन बना दिया। एक ने कहा 10000 बार देख चुका हूं तो बाकी यूजर्स पर स्वीट कमेंट करते हुए नजर आए।

डिस्क्लेमर: इस आर्टिकल में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पर मौजूद वीडियो /पोस्ट पर आधारित है। डीएनपी इंडिया हिन्दी/लेखक किसी भी प्रकार के दावे और सत्यता की पुष्टि नहीं करता है।

Exit mobile version