Viral Video: रक्षा बंधन आने वाला है। ये भाई और बहन के रिश्ते को मजबूत करने वाला पवित्र त्योहार है। इस दिन बहन अपने भाई को राखी बांधती है, बदले में भाई अपनी बहन की रक्षा का वचन देता है। लगता है कि, इस मासूम बच्चे के दिल और दिमाग पर ये बात अकसर कर गई। तभी तो वो बहन की रक्षा के लिए कुत्तों से भिड़ गया और बहन के आफत में छोड़कर भागने के बाद भी डटा रहा। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा ये वीडियो पुराना है। लेकिन अब दोबारा से इसे वायरल किया जा रहा है।
क्या हुआ जब कुत्तों के बीच भाई को छोड़कर भागी बहन?
इस दिल छू लेने वाले वाडियो को Ghar Ke Kalesh ने अपने एक्स हैंडल से पोस्ट क्या है। Viral Video में देखा जा सकता है कि, दो छोटे भाई बहन गली में निकल रहे हैं।
Watch Video
तभी वहां पर कुत्ते आ जाते हैं और उन्हें घेर लेते हैं। इसके बाद बहन तो भाई को छोड़कर भाग जाती है लेकिन, बच्चा डटा रहता है। वो तीन कुत्तों के सामने हार नहीं मानता बल्कि हिम्मत दिखाकर आगे बढ़ता है। बच्चे की उम्र काफी कम है लेकिन उसके इरादे काफी बुलंद हैं। वो काटने आ रहे कुत्तों से भिड़ जाता है और बहादुरी दिखाते हुए उन्हें भगा देता है। बच्चे की बहादुरी सीधे दिल को छू रही है।
Viral Video देख लड़के की हिम्मत के फैंन हुए लोग
ये वायरल वीडियो कब और कहां का है? इसकी कोई आधिकारिक जानकार मौजूद नहीं है। इस वीडियो को एक्स पर 30 जुलाई को अपलोड किया गया है। इस पर 59000 से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं। वहीं, यूजर्स की प्यार भरी प्रतिक्रियाएं भी आ रही हैं। एक यूजर लिखता है, ‘वो बात सही है “कुत्ते झुंड में आते है शेर तो अकेला ही आता है “। दूसरा लिखता है, ‘ये बच्चा तो रियल हीरो है।’ तीसरा लिखता है, ‘इस बच्चे में एल्फामैन वाली क्वालिटी हैं’। वहीं, तमाम सारे लोग बच्चे की हिम्मत को सलाम कर रहे हैं।
डिस्क्लेमर: इस आर्टिकल में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पर मौजूद वीडियो /पोस्ट पर आधारित है। डीएनपी इंडिया हिन्दी/लेखक किसी भी प्रकार के दावे और सत्यता की पुष्टि नहीं करता है।