Viral Video: सोशल मीडिया को स्क्रोल करते समय कुछ वीडियो ऐसे होते हैं जिसे देखने के बाद आपकी हंसी नहीं रुकती है और आप उसे दूसरों को शेयर करते हैं। एक ऐसा ही Video Viral हो रहा है जहां कंटेंट क्रिएटर फन और एंटरटेनमेंट देने में कोई कमी नहीं रहने दी है। यहां एक पति अपनी पत्नी के बॉयफ्रेंड की लिस्ट जानने के लिए कुछ ऐसा पैतरा ढूंढता है कि उसे इसका उल्टा परिणाम मिलता है। सीढ़ियों को बॉयफ्रेंड गिनने की मशीन बनाने वाले इस बॉयफ्रेंड को खुद ही इसमें जाकर फंसना पड़ता है। वायरल वीडियो को अंत तक देखने के बाद आपको खूब मजा आने वाला है।
Viral Video में पत्नी के बॉयफ्रेंड का पता लगाने के लिए पति ने खेला निन्जा खेल
वायरल वीडियो को officialajaysharma07 इंस्टाग्राम चैनल से शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया, “कुछ ज्यादा ही गर्लफ्रेंड थी।” इसकी शुरुआत होती है एक पति पत्नी से जहां पति पत्नी से कहता है ऐसे नहीं चढ़ना तुम्हारी लाइफ में जितने बॉयफ्रेंड थे इतनी सीढ़ी ड्रॉप करते हुए ऊपर चढ़ना है। इस Viral Video में बिना रुके पत्नी सीढ़ी चढ़ने लगती है। एक भी सीढ़ी वह नहीं छोड़ती है और ऊपर पहुंच जाती है। छत पर चढ़ने के बाद बीवी कहती है देख लिया मेरे एक भी बॉयफ्रेंड नहीं थे अब तुम्हारी बारी है तुम्हारी जितनी गर्लफ्रेंड थी उतनी सीढ़ी छलांग लगाते हुए तुम्हें नीचे उतरना है मैं भी तो देखूं तुम्हारी कितनी गर्लफ्रेंड थी।
पत्नी के लिए बुना जाल लेकिन वायरल वीडियो में फंसा पति
ऐसे में पति बेचारे को जैसे सदमा लगता है लेकिन Viral Video में अचानक ही ट्विस्ट जाता है जहां पत्नी का चेहरा ही लटक जाता है क्योंकि पति सीढ़ियों से नीचे गिरा हुआ दिखता है। इस वायरल वीडियो को 3 लाख से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं और इसे 29 मार्च को शेयर किया गया है। वीडियो को देखने के बाद यूजर्स का कहना है भाई के लिए तो सीढ़ियां ही कम पड़ गई। Husband Wife Viral Video का अंत वाकई काफी मजेदार है जो आपको खूब हंसाने वाला है।
डिस्क्लेमर: इस आर्टिकल में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पर मौजूद वीडियो /पोस्ट पर आधारित है। डीएनपी इंडिया हिन्दी/लेखक किसी भी प्रकार के दावे और सत्यता की पुष्टि नहीं करता है।