Home Viral खबर Viral Video: सशक्त महिला! गड्डे में फंसे हैवी बुल्डोजर को लड़की ने...

Viral Video: सशक्त महिला! गड्डे में फंसे हैवी बुल्डोजर को लड़की ने एक झटके में बाहर निकाला, पावर और दिमाग देख यूजर बोला ‘असली औरत’

Viral Video: सोशल मीडिया पर एक लड़की का बुल्डोजर चलाते हुए वायरल वीडियो काफी चर्चा में है. इस वीडियो को देख यूजर्स लड़की को सशक्त महिला बता रहे हैं.

0
Viral Video
Viral Video Picture Credit motivation_.hindi

Viral Video: बुल्डोजर को एक हैवी मशीन माना जाता है. जिसे आम तौर पर आपने आदमियों या फिर लड़कों को ही चलाते हुए देखा होगा. लेकिन आज का वायरल वीडियो थोड़ा सा अलग है. इस वीडियो में एक लड़की गड्डे में फंसे Bulldozer को बाहर निकाल रही है और चला रही है. लड़की ये सबकुछ इतनी आसानी से कर रही है कि, देखने वाले हैरान हो गए हैं. इतना ही नहीं यूजर्स इस लड़की को असली औरत बताने लगे हैं. जिस तरह से Viral Video में लड़की ने अपनी अक्ल और ताकत दिखाई है वो यूजर्स को काफी प्रभावित कर रहा है.

Bulldozer चलाती लड़की को देख यूजर्स को नहीं हो रहा यकीन

लड़की के इस वायरल वीडियो को motivation_.hindi नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपलोड किया गया है.

Watch Video

वीडियो में देखा जा सकता है कि, बुल्डोजर गड्डा करते-करते शायद खुद ही उसमें फंस गया है. इसे बाहर निकालने के लिए ड्राइवर वहां पर मौजूद लड़की को बोलता है. लड़की बहादुरी दिखाते हुए बुल्डोजर की तरफ बढ़ती है और बहुत ही सावधानी और आसानी से इस बुल्डोजर को गड्डे से बाहर निकाल लेती है और चलाना शुरु कर देती है. ये सबकुछ लड़की इतना जल्दी करती है कि, देखने वाले हैरान हो जाते हैं और उसकी तारीफ करने लग जाते हैं.

Viral Video देख यूजर्स लड़की की कर रहे जमकर तारीफ

बुल्डोजर चलती हुई लड़की को देख यूजर्स काफी प्रभावित हो रहे है. ये वायरल वीडियो कब और कहां का है, फिलहाल इसे लेकर कोई भी जानकारी उपलब्ध नहीं है लेकिन लड़की ने अपने काम से यूजर्स का दिल जीत लिया है. इस वीडियो को 2 नवंबर को इसी साल इंस्टाग्राम पर अपलोड किया गया था. इस पर अभी तक 50 हजार से ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं. वहीं, काफी लोग कमेंट भी कर रहे हैं. एक यूजर इस लड़की को असली महिला बता रहा है. वहीं, कई यूजर्स का कहना है वो स्त्री है कुछ भी कर सकती है.

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Exit mobile version