Tuesday, January 21, 2025
HomeViral खबरViral Video: आतंक! गाय भैंसों के बाड़े में घुस गया गुस्सैल हाथी,...

Viral Video: आतंक! गाय भैंसों के बाड़े में घुस गया गुस्सैल हाथी, हड़कंप देख यूजर्स का मुंह को आ रहा दिल

Date:

Related stories

Sambhal Viral Video: पुलिस टॉर्चर या हेल्थ इश्यू, कैसे हुई इरफान की मौत? संभल पुलिस ने स्पष्ट किया मामला

Sambhal Viral Video: रायसत्ती पुलिस चौकी में इरफान नामक एक व्यक्ति की मौत से संभल में तनाव की स्थिति है। इरफान की मौत के बाद भारी संख्या में लोगों ने रायसत्ती पुलिस चौकी का घेराव किया। इस पूरे प्रकरण का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। मृतक इरफान के परिजनों का आरोप है कि पुलिस टॉर्चर के कारण उसकी मौत हुई है।

Viral Video: हाथी विशालकाय जीव जिसे देखने मात्र से हलक अटक जाती है। न सिर्फ इंसान बल्कि जानवरों को भी कुचलने में हाथी पीछे नहीं रहता है। ऐसे में किसी गाय भैंस के बाड़े में जब हाथी घुस जाए तो आलम क्या होगा इसकी शायद आप कल्पना भी नहीं कर सकते हैं। वहीं इस सब के बीच एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमे बाड़े में घुसकर हड़कंप मचाने में हाथी ने कोई कमी नहीं रहने दी है। यही वजह है कि इस Viral Video को देखा आप हैरान रह जाएंगे और अंत तक देखने के लिए मजबूर हो जाएंगे।

वायरल वीडियो में गुस्से हाथी ने छोटे जानवरों को उठाकर पटका

एलीफैंट वायरल वीडियो में आप देखेंगे कि गाय भैंस बंधे हुए हैं और ऐसे में गाय आवाज निकालती है और उसके बाद एक गुस्सैल हाथी की एंट्री बाड़े में होती है। हाथी को बाड़े में घुसते देखने के बाद आप होने वाली तहस-नहस को लेकर शायद आपने सोचा भी नहीं होगा। Viral Video में दिखाया जाता है कि कैसे गुस्सैल हाथी वहां मौजूद एक छोटे जानवर पर आतंक मचाता दिखाई देता है। Elephant Viral Video में वह सूंड से उठाकर जानवर को पटक देता है तो अपने पैर से भी उस पर प्रहार करता है। बेचारा जानवर हाथी के वार को बर्दाश्त नहीं कर पाता है और वह वहीं बैठ जाता है।

Viral Video में हाथी ने जानवरों पर किया अत्याचार

वहीं बाद में अफरातफरी मच जाती है जब वहां मौजूद एक और जानवर को हाथी अपना शिकार बनाता है। एलीफैंट वायरल वीडियो में जान बचाने के लिए यह जानवर इधर से उधर जाने की कोशिश करता है। रस्सी में बंधे होने की वजह से वह चाह कर भी कुछ नहीं कर पाता है। वह गुस्सैल हाथी की वजह से बाड़े में अफरातफरी मच जाती है और जानवर इधर से उधर भागने की कोशिश में दिखाई देते हैं। Elephant Viral Video में नजारा निश्चित तौर पर आपके दिल को कंपा देने के लिए काफी है।

TheBrutalNature X चैनल से शेयर किए गए इस वीडियो को 8 जनवरी को जारी किया गया और इस पर 5 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। वहीं लोग ताबड़तोड़ कमेंट भी कर रहे हैं।

Anjali Wala
Anjali Walahttp://www.dnpindiahindi.in
अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Latest stories