Viral Video: बैल या फिर सांड के हमलों के वीडियो अकसर सामने आते रहते हैं। इन्हें देखकर लोगों में खौफ भी आता है सवाल भी उठते हैं। यही वजह है कि, कुछ लोग सांड को सड़क पर देखकर ही बचकर निकलने में अपनी भलाई समझते हैं। लेकिन क्या हो जब किसी हल्दी की रस्म में अचानक से बैल अपना आपा खो दे और वो कर दे, जिसे देखने वाले सिहर जाएं। Social Media पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें सांड हल्दी की रस्म में मेहमानों को मारता हुआ दिख रहा है।
हल्दी में सांड ने जमकर मचाया बवाल
इस Viral Video को ulhasvikasnews नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपलोड किया गया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि, एक सांड हल्दी की रस्म में खड़ा हुआ है।
Watch Video
इस दौरान उसकी रस्सी एक लड़के ने थामी हुई है। म्यूजिक के बजते ही सांड अचानक से बिदक जाता है और मेहमानों पर ही उछल-उछलकर हमला करने लगता है। वीडियो में देखा जा सकता है कि, लोग खुद को बचाने की कोशिश कर रहे हैं। लेकिन ये बेजुबान इतनी रफ्तार से हमला कर रहा है कि, लोगों का हादसे की जगह से भागना मुश्किल हो रहा है। वीडियो के अंत में सांड काफी तोड़ -फोड़ कर देता है। वो उस आदमी से भी नहीं रुकता है जो उसी की रस्सी पकड़े हुए हैं।
Viral Video पर यूजर्स का रिएक्शन
ये वायरल वीडियो कब और कहां का है? इसकी कोई भी आधिकारिक जानकारी उपलब्ध नहीं है। लेकिन इसे इंस्टाग्राम पर 3 दिन पहले अपलोड किया गया था। इस वीडियो पर 19000 से ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं। वहीं, तमाम सारे यूजर्स की प्रतिक्रियाएं भी आ रही हैं। एक लिखता है, “इसकी को किसी ने उम्मीद ही नहीं की थी”। दूसरा लिखता है, “हल्दी में ये सांड कहां से आया?” तीसरा लिखता है, “आ बैल मुझे मार ये कहावत सच हो गई है”। ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी देखा जा रहा है।