Viral Video: घरेलू हिंसा जितना ज्यादा पति और पत्नी को प्रभावित करती है, उससे कई गुना असर मासूम बच्चों पर डालती है। कम उम्र में माता-पिता की मारपीट मासूमों से उनका बचपन छीन लेती है। ये जानते हुए भी कुछ लोग ये नहीं मानते हैं। आज के इस वायरल वीडियो को देखने के बाद आपको अफसोस और गुस्सा दोनों आएगा। क्योंकि इसमें एक पति और पत्नी आपस में मारपीट कर रहे हैं। वहीं, उनकी दो मासूम नन्ही बच्चियां इस लड़ाई को रोकने की कोशिश कर रही हैं। दावा किया जा रहा है कि, अब महिला की मौत हो चुकी है। ये घटना बिहार के गया की बताई जा रही है। महिला की मौत से पहले Social Media पर पति के द्वारा पिटाई का ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है।
बच्चियों के सामने बीवी को पीटता जालिम मर्द कैमरे में कैद
ये Domestic Violence Video कब और कहां का है? इसकी कोई भी आधिकारिक जानकारी तो मौजूद नहीं है। लेकिन इसे सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर Abhishek Anand हैंडल से अपलोड किया गया है।
Watch Video
इसके साथ ही कैप्शन में लिखा है, “ये आदमी जल्लाद है! दुर्भाग्य देखिए अब तक जेल से बाहर है। दो बेटियों के सामने, अपनी पत्नी को पीट रहा है। अब बच्चियों की मां की मौत/हत्या हो चुकी है। इस मामले में न्याय सुनिश्चित करना चाहिए। निशा के पिता का कहना है कि ससुराल वालों ने दहेज के लिए बेटी को मार डाला। बॉडी देखी तो गले पर निशान थे, कपड़े फटे थे। दावा किया जा रहा है कि ये वीडियो, महिला की मौत से 2 महीने पहले का है। महिला (निशा कुमारी) बिहार के गया की रहने वाली थीं।” यूजर ने इस वीडियो को बिहार के सीएम नीतीश कुमार और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव और बिहार पुलिस को भी टैग किया गया है।
Viral Video देख यूजर्स क्या बोल रहे?
पति और पत्नी के इस मारपीट के वायरल वीडियो को एक्स पर 21 जून को अपलोड किया गया था। इस पर 2 लाख 27 हजार से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं। वहीं, यूजर्स के गुस्से से भर कमेंट भी आ रहे हैं। एक यूजर लिखता है, ‘ओह ये दुखद है, हमे लगा ये साधारण पति पत्नी विवाद का मामला है, हल्का फुल्का नोक झोंक के बाद शांत हो गया होगा, पत्नी की हत्या कर दी ? तब इस हत्यारे को कठोर सजा मिलनी चाहिए, ये सोचते नहीं है बच्चे है, अब उनका क्या होगा, छोटी बातें आजकल बड़ी घटनाओं में बदल रहे है।’ दूसरा लिखता है,’ वीडियो देख कर समझ में आ गया दोनों लड़ाकू है न पति कम है ना ही पत्नी ।’ इस वीडियो को देख तमाम सारे लोगों को मासूम बच्चियों की हालत पर अफसोस हो रहा है।
नोट: इस आर्टिकल में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पर मौजूद वीडियो /पोस्ट पर आधारित है।डीएनपी इंडिया हिन्दी किसी भी प्रकार के दावे और सत्यता की पुष्टि नहीं करता है।