मंगलवार, जुलाई 8, 2025
होमViral खबरViral Video: वृद्धाश्रम छोड़ने जा रहे शैतान बेटे ने रास्ते में मां-बाप...

Viral Video: वृद्धाश्रम छोड़ने जा रहे शैतान बेटे ने रास्ते में मां-बाप को उतारा, बीच सड़क पर सामान फेंककर भागा , वीडियो देख निकल आएंगे आंसू

Date:

Related stories

Viral Video: इंसान के अमानवीय व्यवहार के आपने कई तरह के वीडियो वायरल होते हुए देखें होंगे, लेकिन हम दावे से कह सकते हैं, इससे घटियापन शायद ही कभी देखा हो। इस वीडियो में एक बेटा अपने बूढ़े मा-बाप को बाइक से जबरदस्ती उतार रहा है और फिर उनका सारा सामान फेंक देता है। इस दौरान वह काफी चीख और चिल्ला रहा है। वह ये सबकुछ बीच सड़क पर कर रहा है। इस दौरान बूढ़े माता-पिता बेबस होकर अपने कलयुगी बेटे की हरकत देख रहे हैं। इस वायरल वीडियो को देख यूजर्स सन्न हैं।

माता-पिता के साथ बेटे ने किया अमानवीय व्यवहार

ये Viral Video कब और कहां का है? इसकी कोई भी आधिकारिक जानकारी तो उपलब्ध नहीं है। लेकिन इसे TVindialive नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपलोड किया गया है।

Watch Video

इसके साथ ही कैप्शन में लिखा है कि, “माता-पिता ने बेटे को वृद्धाश्रम में छोड़ने से रोका, भगा दिया !!” वीडियो में देखा जा सकता है कि, एक बाइक सवार बूढ़े पिता को डांटते हुए उतार रहा है। इस दौरान मां समझाने की कोशिश कर रही है। लेकिन बेटे के सिर पर शैतान सवार है । वह बेहद शर्मनाक हरकत अपने मात-पिता के साथ कर रहा है। बाइक से बूढ़े मां-बाप को उतारने के बाद वह उनका सामान फेंककर भाग जाता है। बेटे की इस क्रूर हरकत को मां-बाप बेबस और खामोश होकर देखते ही रह जाते हैं। अंत में वह अपने सामान को खुद ही उठाते हुए दिख रहे हैं।

Viral Video देख यूजर्स हो रहे भावुक

इंसानियत को शर्मसार करने वाला ये वायरल वीडियो 4 दिन पहले ही इंस्टाग्राम पर अपलोड किया गया है। इस पर 75000 से ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं। वहीं, कई सारे यूजर्स के कमेंट भी आ रहे हैं। एक यूजर लिखता है कि, “कैमरामैन को जालिम बेटे को रोकना चाहिए था”। दूसरा लिखता है, “जैसे ये अपने मां-बाप के साथ कर रहा है,वो कर्मा इसके सामने भी आएगा”। तीसरा लिखता है, “ऐसी औलाद से अच्छा तो ना होती”। इस वीडियो को देख यूजर्स को गुस्सा भी आ रहा है और वह अफसोस भी जता रहे हैं।

Rozy Ali
Rozy Alihttps://www.dnpindiahindi.in/
रोजी अली डीएनपी इंडिया हिन्दी में देश, राजनीति , सहित कई कैटेगिरी पर लिखती हैं। लेकिन कुछ समय से आरोही अपनी विशेष रूचि के चलते ओटो और टेक जैसे महत्वपूर्ण विषयों की जानकारी लोगों तक पहुंचा रही हैं, इन्होंने अपनी पत्रकारिता की पढ़ाई निफ्टू यूनिवर्सिटी से पूर्ण की है और लंबे समय से अलग-अलग विषयों की महत्वपूर्ण खबरें लोगों तक पहुंचा रही हैं।

Latest stories