Home Viral खबर Viral Video: गश खाकर जमीन पर गिरे घोड़े को क्रूरता से घसीटता...

Viral Video: गश खाकर जमीन पर गिरे घोड़े को क्रूरता से घसीटता मालिक वायरल, गर्मी में बेजुबान की हालत देख निकल पड़ेंगे आंसू

Viral Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें घोड़ा बग्गी चला रहा मालिक अचेक होकर जीमन पर गिरे घोड़े को घसीट रहा है। गर्मी में बेजुबान की ये हालत काफी भावुक कर देने वाली है।

0
Viral Video
Viral Video :Picture Credit: Swati Maliwal x

Viral Video: बेजुबानों पर अकसर इंसानों के कहर के वीडियो वायरल होते रहते हैं। इन्हें देखने के बाद कुछ पर एक्शन होता है तो वहीं, कुछ को ट्रोल किया जाता है। लेकिन उसके बाद लोग नहीं मानते हैं। एक बार फिर से Social Media पर जानवर के साथ क्रूरता करते हुए एक आदमी का वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में एक घोड़ा बग्गी वाला है, उसका घोड़ा जमीन पर अचेत होकर गिरा हुआ है। इस दौरान वह उसे बार-बार घसीटते हुए उठाने की कोशिश कर रहा है। ये वीडियो काफी दिल को चीर देने वाला है।

घोड़े को घसीटता मालिक वायरल

इंसानियत को शर्मसार करती इस Viral Video को Swati Maliwal नाम के एक्स हैंडल से अपलोड किया गया है। घटना कब और कहां की है।

इसकी भी कोई आधिकारिक जानकारी नहीं है। वीडियो में देखा जा सकता है कि, एक आदमी घोड़ा बग्गी में बंधे दो में से एक घोड़े को उठाता हुआ दिख रहा है। ये घोड़ा जमीन पर अचेत पड़ा है। उसकी हालत को देखकर लग रहा है कि, वो शायद बीमार है। क्योंकि कई बार आदमी के घसीटने पर भी वह नहीं उठ रहा है। बीच सड़क पर गिरे इस घोड़े के साथ इसका मालिक जो बर्ताव कर रहा है , उसे यूजर्स क्रूरता बोल रहे हैं।

Viral Video देख यूजर्स को आ रहा गुस्सा

इस वायरल वीडियो को एक्स पर 1 मई यानी की आज ही अपलोड किया गया है। इस वीडियो पर 1 लाख 25 हजार से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं। वहीं, तमाम यूजर्स की प्रतिक्रियाएं भी आ रही हैं। एक लिखता है, “मानवता मर चुकी है”। दूसरा लिखता है, भाई इसको कमाई में से इनके हिस्से का खिलाया कर।” तीसरा लिखता है, ठऐसे लोगों पर कठोरतम दंडात्मक करवाई होनी चाहिए। जो जीव को जीव नहीं समझते है।” इसके साथ ही कुछ लोग कह रहे हैं कि, मालिक ट्रैफिक ना लगें इसलिए वो उसे हटा रहा है।

Exit mobile version