Home Viral खबर Viral Video: ताजा खाना खिला रही मां को बीवी की धौंस देने...

Viral Video: ताजा खाना खिला रही मां को बीवी की धौंस देने वाले लड़के का ऐसे टूटा गुरूर, हालत देख यूजर बोला ‘यही जिंदगी का सच है ‘

Viral Video: सोशल मीडिया पर एक बेटे का वीडियो वायरल हो रहा है। वह अपनी मां को बीवी का नाम लेकर धौंस दिखा रहा है। लेकिन भविष्य में जो उसके साथ होता है वो हैरान कर देता है।

0
Viral Video
Viral Video : Picture Credit: surbhi_hunny इंस्टाग्राम

Viral Video: मां के हाथ का गरमा-गरम खाना किसको पसंद नहीं होता? लेकिन कभी कुछ लोग नखरे दिखाना शुरू कर देते हैं. एक ऐसे ही लड़के का वीडियो वायरल हो रहा है. जो की, मां के गर्म खाने और प्यार को इग्नोर कर रहा था और बीवी की धौंस सुनाते हुए कह रहा था की बीवी आएगी तो वह एक पैर पर खड़े होकर उससे खाना बनवा देगा. बेटे की इस हरकत को देख मां भी बोलती है बेटा देख लेंगे. लेकिन इसके बाद जो होता है उसे देखकर आपकी हंसी नहीं रुकेगी. आप भी मां के फैन हो जाएंगे.

मां को बेटे ने किया इंग्नोर, बदले में मिली क्रूर बीवी

Watch Video

मां को बात-बात पर आने वाली बहू की अकड़ दिखाने वाले बेटे की शादी के बाद ऐसी हालत हो जाती है कि, उसे रोटी भी ढंग से नहीं मिलती है. जब वह खाना मांगता है तो उसकी पत्नी ठंडी रोटी दे देती है. लेकिन जब वो बोलता है गर्म करके दे दो तो, वह उसी को उल्टा सुनना शुरू कर देती है. ऐसी हालत को देख बेचारा अपना सिर पीटने लग जाता है और यह वीडियो वायरल हो जाता है. ये एक फनी वीडियो है.

Viral Video देख बन जाएगा दिन

आपको बताते दें, ये वीडियो रियल नहीं बल्कि रील है .इसे कंटेन्ट क्रिएटर ने लोगों के मनोरंजन के लिए बनाया गया है. इसमें मां के प्यार के दिखाने की कोशिश की गई है. वीडियो को surbhi_hunny नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया था. वायर वीडियो पर लाखों लाइक, शेयर और कमेंट आ चुके हैं. एक यूजर लिखता है, “मम्मी रॉक बहनी शॉक्ड”. दूसरा लिखता है, “लास्ट में मां का रिएक्शन काफी जबरदस्त था”. तीसरा लिखता है ” शादी के साइड इफैक्ट्स”. ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है.

Exit mobile version