Home Viral खबर Viral Video: ‘डर होना चाहिए!’ Mamta Kulkarni ने Baba Ramdev और Dhirendra...

Viral Video: ‘डर होना चाहिए!’ Mamta Kulkarni ने Baba Ramdev और Dhirendra Shastri को दिया उपदेश, महामंडलेश्वर का ताज छीनने के बाद वायरल हो रहा वीडियो

Viral Video: आप की अदालत में पहुंची Mamta Kulkarni ने बाबा रामदेव और Dhirender Shastri के लिए कुछ ऐसा बोल दिया है। जिसका वायरल वीडियो चर्चा में आ गया है। आपको बता दें, ममता कुलकर्णी को किन्नर महामंडलेश्वर पद से हटा दिया गया है।

0
Viral Video
Picture Credit: Viral Video IndiaTV

Viral Video: ममता कुलकर्णी पिछले कुछ समय से खबरों में है। पहले वह किन्नर अखाड़े की महामंडलेश्वर बनने को लेकर चर्चा में थी, लेकिन अब वह हटाए जाने की खबरों से सुर्खियों में हैं। बॉलीवुड में कई बड़ सुपर स्टार के साथ हिट मूवी दे चुकी Mamta Kulkarni सन्यासी बन चुकी हैं। पिछले कुछ दिनों से उन्हें गूगल पर खूब सर्च किया जा रहा है। इस बीच ममता कुलकर्णी का एक वायरल वीडियो चर्चा में आ गया है। इसमें वह Baba Ramdev और Dhirendra Shastri को उपदेश देते हुए दिख रही हैं। ममता की बातों से लग रहा है कि, वह इन बाबा से खासा खफा है।

Baba Ramdev और Dhirendra Shastri के लिए क्या बोल गई Mamta Kulkarni?

ममता कुलकर्णी इंडिया टीवी पर आने वाले बहुचर्चित शो ‘आप की अदालत’ में पहुंचीं थी। इस दौरान एंकर रजत शर्मा ने उनसे Baba Ramdev और बाबा बागेश्वर धीरेंद्र शास्त्री को लेकर सवाल कर लिया, जिसका ममता ने कुछ ऐसे जवाब दिया कि, वो वायरल हो गया है।

Video Credit: IndiaTV

इस छोटी सी क्लिप को IndiaTV ने अपने यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया है। इसमें एंकर उनसे पूछते हैं कि, बाबा रामदेव कह रहे हैं आज कल तो किसी को भी महामंडलेश्वर बना दिया जाता है.. इस पर ममता कुलकर्णी कहती है कि, अब क्या बोलूं मैं उनको..महादेव और महाकाली का डर होना चाहिए। इसके साथ ही वह बाबा बागेश्वर के बारे में वह कह रही हैं कि, वह नैपी हैं.. जितनी उनकी उम्र है, उतने साल मैंने तपस्या की है। धीरेंद्र शास्त्री बच्चा है और उन्हें चुप बैठना चाहिए। Mamta Kulkarni के बयान का ये Viral Video चर्चा में आ गया है।

ममता कुलकर्णी का Viral Video देख क्या बोल रहे यूजर?

इस वायरल वीडियो को IndiaTV के यूट्यूब चैनल पर कुछ घंटों पहले ही अपलोड किया गया है। इस वीडियो पर अब तक 7 हजार से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं। वहीं कई सारे लोगों की प्रतिक्रियाएं भी आ रही हैं। एक यूजर लिखता है कि, ‘बालों को लहराने की आदत नहीं गई’। दूसरा लिखता है कि, ‘इसने अलग ही तरह की तपस्या की है’। महामंडलेश्वर पद से हटने के बाद ममता का ये वीडियो को काफी देखा जा रहा है।

Exit mobile version