Home Viral खबर Viral Video: बछड़े को बचाने के लिए आदमी पर काल बनकर टूट...

Viral Video: बछड़े को बचाने के लिए आदमी पर काल बनकर टूट पड़ी गौ माता, देखें कैसे अकेले ही पड़ी भारी?

0
Viral Video
Viral Video

Viral Video: इंस्टाग्राम पर एक गौ माता का वीडियो सुर्खियां बटोर रहा है। इस वीडियो में एक गाय अपने बच्चे को बचाती हुई दिख रही है। इस दौरान वह आदमी से पूरी तरह से भिड़ जाती है और उसकी वो हालत करती है, जिसका वीडियो वायरल (Viral Video) हो जाता है। बछड़े को बचाने के लिए गाय (Cow) की तरफ से की जा रही ये कोशिश लोगों को काफी प्रभावित कर रही है। गौ माता की ये ममता से भरी वीडियो भावुक कर देने वाली है।

बछड़े पर आयी आंच तो गुस्से में आयी गाय

इस वीडियो को lanielamorimdos_ नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपलोड किया गया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि, गायों का बहुत सारा झुंड है।

Watch Video

इनमें से एक गाय के छोटे से बच्चे को एक आदमी पकड़ने की कोशिश कर रहा है। इस दौरान गाय को काफी गुस्सा आ जाता है और वह इस आदमी से सीधे भीड़ जाती है। ये आदमी जैसे-जैसे गौ माता और उनके बछड़े के करीब आ रहा है वो गुस्से में आकर आदमी पर हमला कर रही हैं। गाय कुछ भी करके अपने बछड़े को नुकसान पहुंचाने नहीं देना चाहती हैं। यही वजह है कि, वह आदमी पर काल बनकर टूट पड़ती है। काफी देर तक गाय अपने बच्चे को बचाने के लिए आदमी से भिड़ती रहती है और अंत में ये करने में कामयाब भी हो जाती है।

Viral Video देख क्या बोल रहे यूजर्स ?

ये गाय का वीडियो वायरल (Cow Viral Video) कब और कहां का है, फिलहाल इसे लेकर कोई भी जानकारी उपलब्ध नहीं है। लेकिन ये वीडियो काफी तेजी से फैल रहा है। इस वीडियो को lanielamorimdos_ के इंस्टाग्राम पर 5 दिन पहले पर अपलोड किया गया है। इस वीडियो पर 5 दिनों में ही 12000 से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं। वहीं, कई सारे यूजर्स की प्रतिक्रियाएं भी आ रही हैं। एक यूजर लिखता है कि, बेचारा बच्चा इस लड़ाई में फंस गया। वहीं, दूसरा यूजर लिखता है कि, वह मां है इसलिए ऐसा कर रही है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Exit mobile version