Home Viral खबर Viral Video: यमराज से पंगा! जरा सी ज़हमत बचाने के लिए औरत...

Viral Video: यमराज से पंगा! जरा सी ज़हमत बचाने के लिए औरत ने लगाई जान की बाजी, ट्रॉली से लटक किया ये खतरनाक काम

Viral Video: सोशल मीडिया पर एक महिला का वीडियो वायरल हो रहा है। वह कई मंजिला निर्माणाधीन बिल्डिंग पर ट्रॉली के सहारे ऊपर पहुंच गई। महिला के इस रिस्क को देख लोग हैरान हैं।

0
Picture Credit: Viral Video @Madhu_queen x

Viral Video: आज से पहले आपने लड़के और आदमियों की खूब दिलेरी और बहादुरी के किस्से देखें और सुने होंगे, लेकिन आज इस ट्रॉली पर लटकर बिल्डिंग पर चढ़ती इस महिला को देख लीजिए। दरअसल, महिला के इस वीडियो को देखने के बाद कुछ लोग इसे बेवकूफी बता रहे हैं तो वहीं, कुछ लोग इसे बहादुरी बता रहे हैं। आपको जानकर तब और भी ज्यादा हैरानी होगी, जब पता चलेगा कि, ये महिला किसी मजबूरी में नहीं बल्कि इमारत पर ना चढ़ना पड़े इसलिए ये ज़हमत उठा रही है। महिला के इस वायरल वीडियो को देख लोग दंग हैं। क्योंकि महिला ने यमराज से पंगा ले लिया है।

बिल्डिंग में चढ़ने के लिए महिला ने लिया रिस्क

इस Mahila Viral Video को @Madhu_queen नाम के सोशल मीडिया एक्स हैंडल से अपलोड किया गया है।

Watch Post

इसके साथ ही कैप्शन में लिखा है कि, “इतना बड़ा रिस्क कैसे लिया इस लड़की ने..” वीडियो में देखा जा सकता है कि, महिला रस्सी से बंधी ट्रॉली पर लटकर बहुत ही बेखौफ और बेबाकी से कई मंजिला इमारत के ऊपर चढ़ रही है। जिस तरह से ये महिला हरकत कर रही है वो किसी को भी डरा सकता है। वीडियो के अंत में महिला अपने मुकाम तक तो पहुंच जाती है। लेकिन अपने पीछे चौंके हुए लोगों को छोड़ जाती है। क्योंकि जरा सी लापरवाही इसकी जान ले सकती थी।

Viral Video देख क्या बोल रहे लोग?

इस खौफ में डाल देने वाले वायरल वीडियो को एक्स पर 23 जनवरी को अपलोड किया गया था। इस पर अभी तक 4 लाख 10 हजार से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं। वहीं, कई सारे यूजर्स के कमेंट भी आ रहे हैं। एक यूजर लिखता है कि, ‘लड़की है कुछ भी कर सकती है’। दूसरा लिखता है कि, ‘ये रिस्क पहली बार देखा है’। तीसरा लिखता है कि, ‘तगड़ा है ये काम।’ ये घटना कब और कहां की है, इसे लेकर कोई भी जानकारी उपलब्ध नहीं है। लेकिन ये वीडियो काफी चौंका रहा है।

Exit mobile version