Home Viral खबर Viral Video: ‘इधर कर अपना थोबड़ा’ पति के कपड़ों और चेहरे पर...

Viral Video: ‘इधर कर अपना थोबड़ा’ पति के कपड़ों और चेहरे पर जल्लाद बीवी ने रगड़े पैर, हालत देख यूजर बोला ‘आत्मा बेच दी’

Viral Video: सोशल मीडिया पर एक महिला का वीडियो वायरल हो रहा है। वह अपने पति के ऊपर पैर रगड़ती हुई दिख रही है। बीवी की इस हरकत को देख यूजर्स गुस्से से लाल हो गए हैं।

Viral Video
Viral Video: Picture Credit: ShoneeKapoor x

Viral Video: पिछले कुछ दिनों से पत्नी पीड़ित आदमियों की मीडिया से लेकर सोशल मीडिया पर खबरें बढ़ गई हैं। इन्हें देखने के बाद काफी सारे मर्दों को तो शादी के नाम से खौफ आने लगा है। इस बीच इंटरनेट पर एक महिला का वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें वो अपने पति के चेहरे और कपड़ों से अपने पैरों को रगड़ रही है। इस दौरान वो अपने पति के लिए कुछ आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल भी कर रही है। इस वीडियो को देखने के बाद यूजर्स आदमी की स्थिति को लेकर सवाल खड़े कर रहे हैं। एक ने तो यहां तक कह दिया, इसकी आत्मा मर चुकी है।

पति के साथ महिला ने की गंदी हरकत

ये वायरल वीडियो कब और कहां का है? इसकी कोई भी आधिकारिक जानकारी तो मौजूद नहीं है। लेकिन इसे एक्स पर ShoneeKapoor नाम के हैंडल से पोस्ट किया गया है। वीडियो के ऊपर लिखे आ रहे कैप्शन से पता चलता है कि, ये आदमी घर में घरजमाई बनकर रहता है। वहीं, ये घटना दिल्ली की बताई जा रही है।

देखें वीडियो

वीडियो में महिला कार चला रहे पति की बॉडी से पैरों को रगड़ते हुए साफ कर रही है। इसके साथ ही वो आदमी के चेहरे पर सैंडल भी लगाते हुए बोल रही है, थोबड़ा इधर कर तेरे चेहरे से गोरे मेरे पैर हैं। इस वीडियो को देख यूजर्स महिला की हरकत पर सवाल उठा रहे हैं।

Viral Video देख गुस्से से आग बबूला हुए यूजर्स

महिला के द्वारा की जा रही इस घटना के वायरल वीडियो को एक्स पर 10 नवंबर को अपलोड किया गया था। इस पर 39000 से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं। वहीं, तमाम सारे लोगों की प्रतिक्रियाएं भी आ रही हैं। एक यूजर लिखता है, ‘इस आदमी ने अपनी आत्मा को बेच दिया है।’ दूसरा लिखता है, ‘तलाक लेने के लिए ये अच्छा सबूत है।’ तीसरा लिखता है, ‘बना क्यों घर जवाई, छोड़ के चला जा, पर कुछ फ़ायदा होगा।’ इस वीडियो को देख यूजर्स काफी गुस्सा जताते हुए कमेंट कर रहे हैं।

डिस्क्लेमर: इस आर्टिकल में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पर मौजूद वीडियो /पोस्ट पर आधारित है। डीएनपी इंडिया हिन्दी/लेखक किसी भी प्रकार के दावे और सत्यता की पुष्टि नहीं करता है।

Exit mobile version