Viral Video: मगरमच्छ के जबाड़े में एक बार शिकारी आ जाए तो बच नहीं पाता है। लेकिन कभी-कभी जब यमराज छुट्टी पर होता है तो ऐसे ही नजारे सामने आते हैं जो कि, आपको इस वायरल वीडियो में दिख रहा है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो छाया हुआ है। इसमें एक मगरमच्छ के मुंह में जाने के बाद भी हैरतअंगेज तरीके से कुत्ता बाहर आ गया। ऐसा बहुत ही कम होता है जब अद्भुत घटनाएं कैमरे में कैद हो।
देखें कैसे मगरमच्छ के मुंह से छूटा कुत्ता?
इस Viral Video को sertaoemdia नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपलोड किया गया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि, एक कुत्ता खेलते-खेलते अचानक से पानी के अंदर चला जाता है।
Watch Post
वह इस बात से बेखबर होता है कि, उसकी जान लेने के लिए पहले से ही पानी में मगरमच्छ मौजूद है। कुत्ता जैसे-जैसे आगे बढ़ता जा रहा है वैसे-वैसे मौत भी उसके करीब पहुंच रही है। तभी अचानक से वो होता है, जिसकी उम्मीद वहां पर मौजूद किसी पर्यटक ने की भी नहीं की होगी। दरअसल, इस कुत्ते पर मगरमच्छ हमला कर लेता है और अपने नुकीले दांतों में उसे दबा लेता है। लेकिन तभी अचानक से एक चमत्कार होता है और कुत्ता उसके मुंह से छूट जाता है और पानी से बाहर आ जाता है। इस दौरान वहां पर मौजूद लोग वीडियो बनाते हुए हंसने लग जाते हैं।
Viral Video चौंका रहा
ये हैंरतअंगेज वायरल वीडियो कब और कहां की है? इसे लेकर कोई भी जानकारी उपलब्ध नहीं है। इसे इंस्टाग्राम पर दो दिन पहले ही अपलोड किया गया था। इस वीडियो पर दो दिन में ही 24000 से ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं। वहीं, कई सारे यूजर्स की प्रतिक्रियाएं भी आ रही हैं। एक यूजर लिखता है कि, ‘ये लोग हंस क्यों रहे हैं, इसमें हंसने जैसा कुछ भी नहीं है’। दूसरा लिखता है कि, ‘कुत्ते ने सोचा भी नहीं होगा कि, वह बच जाएगा’। वहीं, कई सारे लोग इसे काफी डरावना बता रहे हैं।