Home Viral खबर Viral Video: योद्धा! गौ माता के नन्हें बछड़े ने मौत को दी...

Viral Video: योद्धा! गौ माता के नन्हें बछड़े ने मौत को दी मात, देखें कैसे लहरों को चीरते हुए जीती जिंदगी की जंग?

Viral Video: सोशल मीडिया पर एक नन्हें से बछड़े का वीडियो वायरल हो रहा है। वह लहरों को चीरते हुए मौत को मात देकर अपनी जान बचा रहा है। छोटे से बेजुबान ने बड़े से बड़े योद्धाओं को फेल कर दिया है।

0
Viral Video
Viral Video: Picture Credit: Nature x

Viral Video: जिंदगी की जंग वो ही जीतता है जो कि, मुसीबतों से डटकर मुकाबला करता है और हालतों से लड़ते हुए जीता है। ये बात इंसानों और जानवरों दोनों पर लागू होती है। Social Media पर एक वायरल वीडियो काफी चर्चा में बना हुआ है। इसमें गाय का नन्हा सा बछड़ा जानलेवा पानी की लहरों से जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहा है। इस वीडियो का अंत देख आप इसे खुद असली योद्धा बताने लगेंगे।

गाय के बछड़े ने कैसे दी मौत को मात?

गाय के बछड़े का ये Viral Video कब और कहां का है? इसकी कोई भी आधिकारिक जानकारी तो उपलब्ध नहीं है।

Watch Video

लेकिन इसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर अपलोड किया गया है। वीडियो में देखा जा सकता है एक गाय का बछड़ा तेज बहाव के बीच नदी को पार कर रहा है। इसमें उसकी मां भी है। बच्चा बहुत ही छोटा है जिसकी वजह से वो पानी की तेज लहरों से खुद को संभाल नहीं पा रहा है। वो देखते ही देखते उसमें डूबना शुरु हो जाता है। जिसे देखकर ऐसा लग रहा है अब शायद ये नन्हा बेजुबान नहीं बचेगा। लेकिन तभी वो खुद को संभालता है और तेज लहरों को चीरते हुए नदी को पार कर लेता है। इस तरह वो मौत को मात दे देता है।

Viral Video दिल को छू लेगा

इस प्रेरणादायक वायरल वीडियो को Nature नाम के एक्स हैंडल से 8 मई को अपलोड किया गया था। इस पर कुछ ही घंटों में 4 लाख 16 हजार से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं। वीडियो में इस मासूम बच्चे की हिम्मत साफ देखी जा सकती है। क्योंकि उसने मौत को सीधे टक्कर दी है। ये वीडियो कब रिकॉर्ड किया गया? इसकी कोई भी आधिकारिक जानकारी उपलब्ध नहीं है। लेकिन इसे काफी देखा जा रहा है।

Exit mobile version