Home Viral खबर Viral Video: गाड़ी में सो रही मां की नींद भगाने का बेटे...

Viral Video: गाड़ी में सो रही मां की नींद भगाने का बेटे ने निकाला अनोखा जुगाड़, देख यूजर बोला ‘वाह बेटा काम हो गया ‘

Viral Video: सोशल मीडिया पर मां और बेटे का एक वीडियो वायरल हो रहा है . इसमें बेटा बड़ी चतुराई से अपनी मां को जगा देता है और बातें करने लग जाता है.

0
Viral Video
Viral Video: Pic Credit: aroravlogss

Viral Video: गाड़ी में बैठकर अगर कोई सोए तो फिर ड्राइवर को भी खुद नींद आना शुरू हो जाती है. ऐसा लगभग सभी लोगों के साथ होता है. कोई चैन से सीट पर सो रहा होता है तो कोई गाड़ी को चलाते हुए झपकी ले रहा होता है. ऐसा अगर आपके साथ भी होता है तो इस वीडियो को देख लीजिए. सोशल मीडिया पर एक वायरल वीडियो काफी चर्चा में बना हुआ है. इसमें एक बेटा अपनी मां को गाड़ी में सोते हुए कुछ इस तरह से उठाता है कि, मां को पता भी नहीं चलता कि उसके बेटे ने उसकी नींद खोल दी है और बेटे का काम भी हो जाता है. यह वीडियो काफी फनी है. इसे देखकर आपको काफी मजा आएगा.

गाड़ी में सो रही मां की नींद का बेटे ने निकाला तोड़

इस Viral Video को कंटेंट क्रिएटर ने लोगों के मनोरंजन के लिए बनाया है. लेकिन इसका कॉन्सेप्ट इतना लाजवाब है कि, आप कहीं ना कहीं इस से खुद को कनेक्ट कर लेंगे.

Watch Video

वीडियो में देखा जा सकता है मां और बेटे गाड़ी में जा रहे होते हैं, तभी मां सोना शुरू कर देती है जिसे देखकर बेटे को भी नींद आने लग जाती है. जब लड़के को नींद आती है तो वह सोचता है कि कुछ किया जाए. इसीलिए वह अपनी मौसी की बुराई करते हुए अपनी बुआ की तारीफ करने लग जाता है. जैसे ही मां के कानों में मौसी की बुराई आती है. मां की नींद खुल जाती है और वह बुआ को भला-बुरा बोलने लग जाती है. इस तरह लड़के का काम हो जाता है और यह वीडियो वायरल हो जाती है.

Viral Video देख बन जाएगा दिन

इस वायरल वीडियो को aroravlogss नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है. वीडियो पर कई सारे लाइक और कमेंट आ चुके हैं. एक यूजर लिखता है “वाह बेटा काम हो गया”. दूसरा लिखता है “दोनों की नींद भाग गई थी” .तीसरा लिखता है “भाई तू सच में शादी वाला मटीरियल बन चुका है तेरी शादी हो जानी चाहिए .” इस वीडियो को देख यूजर्स काफी खुश हो रहे हैं.

Exit mobile version