Home Viral खबर Viral Video: क्या हुआ जब छिपकली को झट से पकड़ते हुए बच्चे...

Viral Video: क्या हुआ जब छिपकली को झट से पकड़ते हुए बच्चे ने होंठों से चूमा? पापा की परियां वीडियो भूलकर भी ना खोलें

Viral Video: छिपकली के साथ खेलते हुए बच्चे को जिसने भी देखा उसके होश उड़ गए। सोशल मीडिया पर Chipkali को दौड़-दौड़कर पकड़ते हुए बच्चे का वायरल वीडियो काफी देखा जा रहा है। ये बच्चा ना सिर्फ इससे खेल रहा है बल्कि चूम भी रहा है।

0
Viral Video
Picture Credit: Viral Video Google

Viral Video: छिपकली को देखकर अकसर लोग डर जाते हैं। इसका खौफ लड़कियों में काफी देखने को मिलता है। लेकिन क्या कभी आपने छिपकली को किसी मासूम बच्चे के द्वारा चूमते हुए देखा है? अगर नहीं तो आप इस वायरल वीडियो में देख लीजिए। दरअसल, एक बच्चा दौड़-दौड़कर फर्श पर भाग रही Chipkali को पकड़ने की कोशिश कर रहा है। इस दौरान वह उसके साथ ऐसे खेल रहा है जैस कोई खिलौना हो। लेकिन हैरानी तो तब होती है जब मासूम छिपकली को पकड़कर चूम लेता है।

छिपकली को चूमते हुए बच्चा कैमरे में कैद

ये डरा देने वाला Viral Video कब और कहां का है? इसकी कोई भी जानकारी उपलब्ध नहीं है।

Watch Video

लेकिन बच्चे के द्वारा किया जा रहा ये स्टंट उसे मुसीबत में डाल सकता था। इस Chipkali के वीडियो को adultsociety नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट पर 15 अक्टूबर को अपलोड किया गया था। इस Viral Video पर 4 लाख 6 हजार से ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं। ये काफी तेजी से देखा जा रहा है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि, एक बच्चा फर्श पर दौड़ रही छिपकली के पीछे-पीछे भाग रहा है, फिर वह अचानक से उसे पकड़ लेता है और हंसते हुए चूमना शुरु कर देता है। ये लापरवाही भारी पड़ सकती थी.

Viral Video देख यूजर बोला ‘बच्चा डर का बाप है’

छिपकली के साथ खेलते इस मासूम बच्चे के वीडियो को किसने और कहां रिकॉर्ड किया है? इसकी स्पष्ट रुप से कोई भी जानकारी उपलब्ध नहीं है। चंद महीनों में ये काफी बार देखा जा चुका है। वहीं, यूजर्स के काफी सारे रिएक्शन भी आ रहे हैं। एक यूजर लिखता है कि, “खेलना तो ठीक था लेकिन किस नहीं करना चाहिए थी”। दूसरा यूजर लिखता है, “कैमरामैन का कॉन्फिडेंस काफी हाई है”। तीसरा यूजर लिखता है कि, “बच्चा डर का बाप है”।

Exit mobile version