Viral Video: बीवियां अपने पतियों से अकसर इस बात को लेकर दुखी रहती हैं कि, वो पड़ोसन को देखते हैं। लेकिन क्या हो जब कोई पत्नी खुद ही पड़ोसन को प्रेग्नेंट करने के लिए पति से जिद करने लगे है। Social Media पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें एक पत्नी ने पति के सामने जिद पकड़ी हुई है कि, वो पहले जाकर पड़ोसन को प्रेग्नेंट करे। अपनी बीवी की इस जिद पर पति को यकीन नहीं हो रहा है। यही वजह है कि, वो कई बार इसे कंफर्म करता है। वो पड़ोसन के पास जाने वाला ही होता है कि, तभी कुछ ऐसा होता है जिसकी वजह से बेचारे आदमी के अरमानों पर पानी फिर जाता है।
बीवी ने पति से पड़ोसन को प्रेग्नेंट करने की पकड़ी जिद
ये Viral Video काफी फनी है। इसे कंटेन्ट क्रिएटर ने लोगों के मनोरंजन के लिए बनाया है। ये वीडियो यूजर्स को इतना ज्यादा पसंद आ रहा है कि, वो जमकर हंस रहे हैं।
Watch Video
वीडियो की शुरुआत में एक पत्नी अपने पति से पड़ोसन को प्रेग्नेंट करने के लिए बोल रही है। आदमी को समझ नहीं आ रहा उसकी बीवी पड़ोसन का बच्चा पैदा करने के लिए कैसे बोल रही है? आदमी के दिल में धीरे-धीरे लड्डू फूट रहे हैं। वो जैसे ही पड़ोसन के पास जाने के लिए उठता है वैसे ही उसकी बीवी उसे बैठा लेती है और कहती है यहीं से करो। आदमी को समझ नहीं आता वो बिना मिले कैसे पड़ोसन को प्रेग्नेंट करे। काफी देर तक बहस होने के बाद पति को समझ आता है कि, उसकी भोली बीवी ऑन लाइन पेमेंट करवाने के लिए बोल रही है। दरअसल उसने साड़ी खरीदी है। ये सुनते ही आदमी को झटका लग जाता है।
Viral Video देख क्या बोल रहे लोग?
इस Funny Viral Video को the_couple_vibes09 नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट पर 21 अप्रैल को अपलोड किया गया था। इस पर 48000 से ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं। वहीं, कई सारे लोगों के मजेदार कमेंट भी आ रहे हैं। एक यूजर लिखता है, “ये तो गड़बड़ है रे बाबा”। दूसरा लिखता है, “बीवी हो तो ऐसी”। तीसरा लिखता है, “भाई थोड़ी देर के लिए खुश हो गया था”। ये वीडियो लोगों को खूब पसंद आ रहा है।