Thursday, April 24, 2025
HomeViral खबरViral Video: Mukesh Ambani Nita Ambani के इस 30 किलो के केक...

Viral Video: Mukesh Ambani Nita Ambani के इस 30 किलो के केक का क्या है अनंत अंबानी से कनेक्शन! 40th एनिवर्सरी पर रोमांस छोड़ इस थीम ने अटकाई नजरें

Date:

Related stories

Viral Video: मुकेश अंबानी और Nita Ambani 40th सालगिरह मनाने को लेकर चर्चा में बने हुए हैं जहां सोशल मीडिया पर उनकी तमाम तस्वीर और वीडियो वायरल हो रहे हैं। नीता अंबानी और Mukesh Ambani के एनिवर्सरी के केक पर लोगों की निगाहें अटक गई है जहां रोमांस का दूर-दूर तक कोई कनेक्शन देखने को नहीं मिला लेकिन इसका Anant Ambani से गहरा कनेक्शन निकला। वायरल वीडियो इस बात को बयां करने के लिए काफी है कि अंबानी फैमिली कैसे हर छोटी चीज का ध्यान रखते हैं और उनके लिए हर चीज का एक अलग ही महत्व देखा जाता है।

क्या है Nita Ambani Mukesh Ambani के वेडिंग एनिवर्सरी केक Viral Video में खास

अनंत अंबानी का ड्रीम प्रोजेक्ट वन्यजीव बचाव केंद्र ‘वनतारा’ थीम पर इस केक को तैयार किया गया। इसके लुक ने लोगों को हिला कर रख दिया है। पिंक और गोल्डन कलर के इस 6 मंजिला केक को 30 किलोग्राम वजन के साथ बनाया गया जो देखने में काफी खूबसूरत है। इस केक की खूबसूरती में वनतारा थीम ने इसे और भी खूबसूरत बना दिया है। जहां हाथी और अन्य जानवरों की नक्काशी की गई है। इसे जिस तरह से बनाया गया है वह सोशल मीडिया यूजर्स के दिल को बाग बाग कर देने के लिए काफी है।

Viral Video में देखें Mukesh Ambani नीता अंबानी केक में Anant Ambani के वनतारा के जानवरों को मिली खास जगह

अनंत अंबानी के लिए मुकेश अंबानी Nita Ambani का प्यार फिलहाल चर्चा में है। वनतारा के जानवरों को इस खूबसूरत कस्टमाइज्ड केक में जगह दी गई। इस तरह की अंबानी परिवार की सोच निश्चित तौर पर चर्चा में है और लोग इसकी तारीफ करते हुए नहीं थक रहे हैं। इस केक को सोशल मीडिया यूजर्स अमेजिंग, खूबसूरत और यूनिक बताते हुए नजर आ रहे हैं। खुद केक को डिजाइन करने वाले डिजाइनर ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लोगों को Mukesh Ambani और नीता अंबानी के वेडिंग एनिवर्सरी के केक की खासियत बताते हुए देखा गया।

Anant Ambani के वनतारा प्रोजेक्ट को लोगों से काफी प्यार मिल रहा है और इसकी ग्लोबल सराहना की गई है। ऐसे में वायरल वीडियो में केक को देखकर लोग हैरान हैं।

Anjali Wala
Anjali Walahttp://www.dnpindiahindi.in
अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Latest stories