Home Viral खबर Viral Video:’ये क्या चल..’ ‘ ट्रेन में चादर ओढ़कर कपल कर रहा...

Viral Video:’ये क्या चल..’ ‘ ट्रेन में चादर ओढ़कर कपल कर रहा था अश्लील हरकत, भीड़ ने कपड़ा खीचकर पीटते हुए गर्लफ्रेंड-ब्यॉयफ्रेंड की लगाई वाट

Viral Video: सोशल मीडिया पर एक कपल का वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें ट्रेन में मौजूद भीड़ उनकी अश्लील हरकत पर सवाल उठा रही है। इसके साथ ही लड़के को पीट भी रही है।

0
Viral Video
Viral Video: Picture Credit: 𝕂𝕒𝕛𝕒𝕝 𝕞𝕚𝕤𝕙𝕣𝕒

Viral Video: सोशल मीडिया पर पिछले 4 से 5 दिनों से अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर एक कपल का वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें कुछ लोग इनकी चादर को खींचते हुए विरोध जता रहे हैं। यात्रियों का आरोप है कि, ये कपल ट्रेन में चादर ओढ़कर अश्लील हरकत कर रहा था। जिसके बाद वहां पर मौजूद यात्री ने इनका कपड़ा हटा दिया। इसके साथ ही लड़के को भी पीट दिया। वीडियो में दिख रहे लड़का और लड़की गर्लफ्रेंड और ब्यॉयफ्रेंड बताए जा रहे हैं। सार्वजनिक स्थान पर कपल की इस हरकत के वायरल वीडियो को जब लोगों ने देखा तो उनका भी गुस्सा फूट पड़ा।

ट्रेन में कपल को गंदी हरकत करना पड़ा भारी

इस Couple Viral Video को 𝕂𝕒𝕛𝕒𝕝 𝕞𝕚𝕤𝕙𝕣𝕒 नाम के एक्स हैंडल से अपलोड किया गया है। वीडियो कब और कहां का है? इसकी कोई भी आधिकारिक जानकारी तो उपलब्ध नहीं है।

Watch Video

लेकिन वीडियो में दिख रहा है कि, कुछ लोग कपल के ऊपर से चादर हटा रहे हैं और चिल्लाते हुए बोल रहे हैं कि, सार्वजनिक स्थान पर वो गंदी हरकत नहीं कर सकते हैं। इस पर भीड़ काफी गुस्सा कर रही है और पूछ रही है कि, ये लड़की तुम्हारी बीवी है या फिर गर्लफ्रेंड , इसके साथ ही लड़के को भी पीट देते हैं। इस दौरान वहां पर मौजूद तमाम लोगों का कहना है कि, ट्रेन में इस तरह की गंदी हरकत शोभा नहीं देती है। इस दौरान किसी ने इस वीडियो को बना लिया जिसके बाद ये वीडियो वायरल होने लगा।

Viral Video देख यूजर्स हुए आग-बबूला

ये घटना किसी ट्रेन की है, इसकी कोई भी आधिकारिक जानकारी तो उपलब्ध नहीं है। लेकिन इसे एक्स पर 18 मई यानी की आज ही अपलोड किया गया है। इस वीडियो पर कुछ ही घंटों में 7 लाख 99 हजार से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं। वहीं, कई सारे लोगों के कमेंट भी आ रहे हैं। एक यूजर लिखता है, ‘सही किया आज कल तमाशा बना रखा है इन लोगों ने पब्लिक प्लेस में भी, रिजर्वेशन बोगी होता तो समझ में भी आता और ये जनरल बोगी में ये सब हरकत कर रहा है।’ दूसरा लिखता है, ‘नहीं वो सो रहा है और इसको चुल मची वीडियो बनाने की’। तीसरा लिखता है, ‘ओयो रुम के लिए पैसे नहीं होगे।’

Exit mobile version