Viral Video: कहते हैं प्यार में लोग हर एक दरिया पार कर जाते हैं और उन्हें किसी भी चीज से कोई खौफ नहीं होता है। उनके लिए प्यार ही सब कुछ होता है लेकिन इस सबके बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देखने के बाद आप भी कहेंगे प्यार के लिए जुनून क्या इस हद तक भी हो सकता है। दरअसल वायरल वीडियो में एक आशिक बिजली के खंभे पर चढ़कर कुछ ऐसा कर जाता है जिसकी शायद आपने कल्पना भी नहीं की होगी। Viral Video में गर्लफ्रेंड फोन ना उठाने की गलती कर देती है लेकिन उसे भी नहीं पता होगा कि उसका आशिक इस हद को पार कर जाएगा।
गर्लफ्रेंड ने फोन नहीं उठाया तो वायरल वीडियो में बॉयफ्रेंड ने की हदें पार
जहां तक इस Viral Video की बात करें तो यह कब और कहां का है इस बात की पुष्टि तो नहीं की गई है लेकिन इसे देखने के बाद लोग इसे सैयारा में से प्रेरित बता रहे हैं। वायरल वीडियो ने सोशल मीडिया पर सनसनी मचा दी और इसे अलग-अलग प्लेटफार्म से खूब शेयर किया जा रहा है। इस सबके बीच @news24tvchannel x चैनल से शेयर किए गए इस Video में लिखा गया, “गर्लफ्रेंड का फोन था बिजी आशिक ने इश्क में काट दी गांव की बिजली।”
Viral Video को देख यूजर्स आशिकी के ले रहे मजे
वहीं वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि किस तरह से बॉयफ्रेंड बिजली के तार को काट रहा है और वह खंभे पर कुछ इस तरह चढ़ा है कि उसे इस बात की भी परवाह नहीं है कि यह उसके लिए मुसीबत साबित हो सकती है। वीडियो को देखकर लोग चटकारे ले रहे हैं। जहां एक यूजर ने कहा जिओ आशिक तो एक ने कहा ये है आशिक। एक ने लिखा यह है असली सैयारा। बाकी यूजर्स भी इस पर मजेदार टिप्पणी कर रहे हैं।
आशिकी में हद पार कर रहे इस युवक ने पूरे गांव में ही अंधेरा फैला दिया। वहीं Viral Video को 2 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं।