Home Viral खबर Viral Video: बीवी ने पति से मंगवाया पड़ोसन का नंबर, ले आया...

Viral Video: बीवी ने पति से मंगवाया पड़ोसन का नंबर, ले आया फिगर का नंबर, देखें फिर क्या हुआ?

Viral Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें पत्नी अपने पति से पड़ोसन का नंबर लेकर आने को कहती है लेकिन पति उसके नंबर की जगह उसका नाप ले आता है। इसके बाद जो होता है वह देखकर आपको काफी मजा आएगा।

Viral Video
Viral Video : Picture Credit: mamtamaddhesheya इंस्टाग्राम

Viral Video: कुछ बीवियों को अक्सर पड़ोसन और पति के बात करने से परेशानी होती है। यही वजह है कि वह शक करती हैं। इन चीजों को जोड़ते हुए सोशल मीडिया पर कई तरह के आपको Funny Video मिल जाएंगे। इन वीडियो को देखना लोग काफी पसंद करते हैं। यही वजह की कंटेन्ट क्रिएटर वीडियो भी बनाते हैं। एक ऐसा ही वीडियो काफी वायरल हो रहा है जो कि इसी मुद्दे से जुड़ा हुआ है। लेकिन ये काफी मजेदार है। इसे देखकर आपको काफी अच्छा लगेगा। वीडियो में देखा जा सकता है कि, एक पत्नी अपने पति से बोलती है पड़ोसन का नंबर लेकर आओ लेकिन वह उसके फोन नंबर की जगह उसके फिगर का नंबर ही लेकर आ जाता है। इसके बाद जो होता है उसे देखकर आपकी हंसी नहीं रुकेगी।

पति पड़ोसन के नंबर की जगह लेकर आया नाप

इस वीडियो में देखा जा सकता है कि, बीवी अपने पति से पड़ोसन का नंबर मंगवाती है। वह नंबर की जगह नाप लेकर चला आता है। जब वह नंबर पूछती है तो वो बताता है 36 24 36 बीवी इतनी मासूम होती है कि, नंबर को डायल करने लग जाती है। लेकिन बाद में उसे एहसास होता है कि उसने गलत नंबर डायल कर दिया है।

Watch Video

इसके बाद अपने पति से पूछती है तुम्हें फोन नंबर लाने को कहा था ये तुम किसका नंबर लेकर आए हो? यह सुनते ही आदमी समझ जाता है कि उसने गलती कर दी है। लेकिन बीवी की मासूमियत और नासमझी के आगे वो कुछ नहीं कह पाता है और खामोशी से आगे बढ़ जाता है। यह एक फनी Viral Video है इसे कंटेंट क्रिएटर ने बहुत ही अच्छी तरह से बनाया है।

Viral Video देख आ जाएगी हंसी

इस वायरल वीडियो को mamtamaddhesheya नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है। वीडियो पर कई सारे लाइक्स और कमेंट है। एक यूजर लिखता है, नंबर लेने गया था या नाप। दूसरा लिखता है, इसी वजह से लोग पीट जाते हैं। तीसरा लिखता है, ये टेलर था जो इतनी जल्दी नाप लेकर आ गया। इस वीडियो को देखकर लोग काफी हंस रहे हैं और मजाक बना रहे हैं।

डिस्क्लेमर: इस आर्टिकल में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पर मौजूद वीडियो /पोस्ट पर आधारित है। डीएनपी इंडिया हिन्दी/लेखक किसी भी प्रकार के दावे और सत्यता की पुष्टि नहीं करता है।

Exit mobile version