Viral Video: पति और पत्नी की नोंकझोक अकसर सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं. लेकिन यकीन मानिए ये वीडियो सबसे अलग और काफी मजेदार है. क्योंकि इसमें बीवी अपने पति पर किसी तरह से चिल्ला नहीं रही है, डांट नहीं रही बल्कि वह कुछ ऐसा कर देती है जिसकी वजह से पति के तन-बदन में आग लग जाती है. वहीं, देखाने वालों के आंसू निकल पड़ते हैं. महिला ऐसा दांव खेलती है कि, बेचारे पति को दुबई जाकर अफसोस होता है कि वो यहां आया ही क्यों है?
बेली डांस के नाम पर बीवी ने बनाया पति का पोपट
यह फनी वीडियो वायरल वीडियो है. इसे कंटेंट क्रिएटर ने लोगों के मनोरंजन के लिए बनाया है .
Watch Video
वीडियो में देखा जा सकता है बीवी अपने पति को ऑफर करती है कि, चलो डार्लिंग बेली डांस देखने चलते हैं. दुबई में आए हैं तो देख लेते हैं. यह सुनते ही आदमी खुश हो जाता है. वह जैसे ही बेली डांस देखने पहुंचता है वैसे ही महिला अपने पति का चेहरा घुमा देती है और खुद लड़की को डांस करता हुआ देख एंजॉय करने लग जाती है. बेचारा आदमी चाहकर भी उस खूबसूरत लड़की को नहीं देख पाता है उसके सारे अरमानों पर पानी फिर जाता है.
Viral Video देख यूजर्स को लग रहा बुरा
इस वायरल वीडियो को abraz.khan_91 नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है. वीडियो पर हजारों लाइक शेयर कमेंटहो चुके हैं. एक यूजर लिखता है भाई के साथ बहुत बुरा हुआ है भाई को न्याय मिलना चाहिए. दूसरा लिखता है अंत इमोशनल डैमेज कर रहा है. तीसरा लिखता है क्या सोचा था क्या हो गया. इस वीडियो को देखकर आदमी की हालत पर यूजर अफसोस कर रहे हैं. वीडियो काफी ज्यादा वायरल हो रहा है. ये फनी वीडियो देखकर आपका दिन बन जाएगा.
डिस्क्लेमर: इस आर्टिकल में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पर मौजूद वीडियो /पोस्ट पर आधारित है। डीएनपी इंडिया हिन्दी/लेखक किसी भी प्रकार के दावे और सत्यता की पुष्टि नहीं करता है।