Home Viral खबर Viral Video: पति को बासी चिकन खिलाने के लिए बीवी ने किया...

Viral Video: पति को बासी चिकन खिलाने के लिए बीवी ने किया तांडव, देखें कैसे पीटते जबरन खिलाने की करी कोशिश?

Viral Video: सोशल मीडिया पर एक महिला का वायरल वीडियो चर्चा में बना हुआ है। इसमें वह अपने पति को बासी खाना खिलाने के लिए मजबूर कर रही है। इतनी ही वह उसे पीट भी रही है।

0
Viral Video
Picture Credit: venom x Viral Video

Viral Video: पति और पत्नी के वैसे तो सोशल मीडिया पर कई हैरतअंगेज लड़ाई के वायरल वीडियो चर्चा में बने रहते हैं। लेकिन ये थोड़ा सा अलग है। क्योंकि इसे देख आपको हंसी भी आ सकती है और अफसोस भी हो सकता है। इस वीडियो में एक महिला अपने पति को सिर्फ इसलिए पीट रही है क्योंकि, वह बासी खाना खाने से मना कर रहा है। इसके बाद औरत का पारा चढ़ जाता है और वह गुस्से में आग बबूला होकर आदमी को पीटने लग जाती है। इस दौरान दोनों के बीच काफी तीखी बहस चल रही है। वीडियो में महिला बंगाली भाषा बोलते हुए पति पर चीख और चिल्ला रही है।

पति को बासी खाना खिलाने के लिए महिला ने किया तांडव

Pati Aure Patni के इस सोच में डाल देने वाले Viral Video को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर अपलोड किया गया है।

Watch Post

वीडियो में देखा जा सकता है कि, एक महिला के सामने चिकन और रोटियां रखी हुई हैं। इस दौरान वह अपने पति को इसे खाने को बोल रही है। आदमी ये खाना नहीं खाना चाहता है, उसका कहना है कि, ये बासी फूड है। इसलिए वह बाहर जाकर कुछ खा लेगा। आदमी के इतना कहते ही महिला का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच जाता है। वह जबरन ही इसे खाने को बोल रही है। पति के बार-बार मना करने पर वह उसे पीटना शुरु कर देती है। वीडियो में वह खाने को काफी पटक भी रही है। जब महिला ये सबकुछ कर रही होती है तो उसका पति वीडियो रिकॉ्र्ड कर लेता जो कि, वायरल हो रहा है।

Viral Video चौंका रहा

ये वायरल वीडियो कब और कहां का है? इसे लेकर कोई भी आधिकारिक जानकारी उपलब्ध नहीं है। इसे देखने के बाद अधिकतर यूजर्स इसे स्क्रिप्टेड बता रहे हैं। कोई इसे रियल कह रहा है तो कोई इसे Reel बता रहा है। इस घटना की सत्यता की हम पुष्टि नहीं करते हैं। इस वीडियो को एक्स पर 17 फरवरी को अपलोड किया गया था। इस पर अभी तक 29000 से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं। ये वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। इसे देख यूजर्स हैरान है।

Exit mobile version