Viral Video: पत्नियों के आपने कई रुप देखे होंगे लेकिन ये थोड़ा सा हटकर है। दरअसल, एक महिला ने अपने पति को उसी के दफ्तर में घुसकर पीटा है। इस दौरान उसे गमला उठाकर मारने की कोशिश भी की है। अपनी पत्नी को इतने गुस्से में देख आदमी खौफ में आ गया है। अब इसी मारपीट का वायरल वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर बार-बार देखा जा रहा है। Pati aur Patni ki Ladai का ये Viral Video कब और कहां का है, फिलहाल इसे लेकर कोई भी आधिकारिक जानकारी उपलब्ध नहीं है।
पत्नी ने पति को दफ्तर में घुसकर पीटा
दफ्तर में पति को पीटती इस पत्नी के वायरल वीडियो को ShoneeKapoor नाम के एक्स हैंडल पर 8 जनवरी को अपलोड किया गया था।
Watch Video
इस घटना के वीडियो को पोस्ट करने के साथ ही कैप्शन में मामले की जानकारी भी दी गई है। जिससे पता चलता है कि, ये महिला अपने पति को सिर्फ इसलिए पीट रही है, क्योंकि वो उसे घर के खर्चे पूरे करने के पैसे नहीं देता है। इसी बात से गुस्से में आकर महिला सरेआम पति पर थप्पड़ों की बारिश कर रही है। इतना ही नहीं वह उस पर गमला उठाकर भी मारने की कोशिश कर रही है। वीडियो में कोई भी बचाते हुए नहीं दिख रहा है। इस Pati aur Patni ki Ladai Viral Video को देख यूजर्स महिला को बाउंसर बता रहे हैं।
पति और पत्नी के Viral Video को देख यूजर्स बोला “सरेआम गुंडागर्दी“
इस पति और पत्नी के Viral Video को ShoneeKapoor नाम के X हैंडल पर 8 जनवरी को अपलोड किया गया था। इस वीडियो पर 1 लाख 63 हजार से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं। वहीं, कई सारे यूजर्स की प्रतिक्रियाएं भी आ रही हैं। एक यूजर लिखता है कि, “बीवी तो पहलवान लगती है”। दूसरा यूजर लिखता है कि,” सरेआम गुंडगर्दी”। तीसरा यूजर लिखता है कि, “बेल्ट नहीं पहनी है, सुताई करो सब ठीक हो जाएगा”।