Home Viral खबर Viral Video: बीवी ने शातिरपन दिखाकर पति से ली ट्रीट, देखिए कैसे...

Viral Video: बीवी ने शातिरपन दिखाकर पति से ली ट्रीट, देखिए कैसे फ्री खाने के चक्कर में स्कैम में फंसा शख्स

Viral Video: वायरल वीडियो में पति के सामने चालाक पत्नी ने रेस्टोरेंट में खाना खाने का गजब पैतरा अपनाती है और यह वीडियो अंत तक देखने के बाद आपकी हंसी नहीं रुकने वाली है। आइए देखते हैं।

Viral Video
Photo Credit- Screen Grab From Instagram Viral Video

Viral Video: पत्नी अगर बाहर जाने का डिमांड करें तो पति को सबसे पहला झटका यही लगता है कि ना जाने यह कितना खर्चा करवाएगी। Social Media पर वायरल वीडियो आपकी हंसी को डबल डोज देने वाला है क्योंकि यहां पत्नी अपने पति के साथ चाल चलती है। इस वीडियो में जो होता है वह आपको हैरान कर देगा और हंसते-हंसते लोटपोट कर देने के लिए काफी है। Viral Video देख खूब मजा आने वाला है जहां पति तो शॉक्ड हो जाता है लेकिन पत्नी अपने दिमाग से खुद को शातिर साबित करती है। यह वायरल वीडियो कंटेंट क्रिएटर की तरफ से फन और एंटरटेनमेंट के लिए बनाया गया है।

Viral Video में पत्नी ने बाहर खाने की डिमांड की तो हिला पति

जहां तक वायरल वीडियो की बात करें तो उसकी शुरुआत में पत्नी अपने पति से कहती है कि चलो कहीं बाहर चलकर खाना खाकर आते हैं। पति बेचारा कहता है कि नहीं मैं नहीं जाऊंगा। तुम मुझसे 2000 रुपये खर्च करवा दोगे। खर्च के डर से पति जाना नहीं चाहता है लेकिन बीवी अपना दिमाग लगाती और कहती है कि मैं तुम्हें खाना खिलाऊंगी तुम सिर्फ बाहर चलो। पति बेचारा तो खुश हो जाता है कि आज इसे पत्नी की तरफ से ट्रीट मिलने वाला है। वह बाहर जाने के लिए तैयार हो जाता है।

पत्नी की चाल की वजह से वायरल वीडियो में फंसा पति

Viral Video में अब आगे देखेंगे कि कुछ दूर जाने के बाद पत्नी रुकती है तब पति बोलता है यह कोई रेस्टोरेंट नहीं है यह तो हमारा मायका है। पत्नी कहती है यही तो तुम्हें फ्री में खाना मिलने वाला है। चलते समय अपनी सालियों को 2000-2000 दे देना। इतना सुनते ही पति बेचारा अपनी पत्नी को पकड़ लेता है और कहता है कि चलो रेस्टोरेंट ही चलते हैं। वायरल वीडियो को अंत तक देखने के बाद आप हंसते-हंसते लोटपोट हो जाएंगे जिसे shilpakhatwani इंस्टाग्राम चैनल से शेयर किया गया है। 25 फरवरी को शेयर किए गए इस Viral Video को 6 लाख से ज्यादा लाइक्स मिले हैं।

डिस्क्लेमर: इस आर्टिकल में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पर मौजूद वीडियो /पोस्ट पर आधारित है। डीएनपी इंडिया हिन्दी/लेखक किसी भी प्रकार के दावे और सत्यता की पुष्टि नहीं करता है।

Exit mobile version