Home Viral खबर Viral Video: एक झटके में मगरमच्छ का निवाला बना वाइल्ड बीस्ट, वीडियो...

Viral Video: एक झटके में मगरमच्छ का निवाला बना वाइल्ड बीस्ट, वीडियो खौफ में डाल देगा

Viral Video: सोशल मीडिया पर एक वाइल्ड बीस्ट और मगरमच्छ का एक वायरल वीडियो काफी देखा जा रहा है. इसमें Magarmach बहुत हैरान करने वाले तरीके से Wildebeest का शिकार कर रहा है.

0
Viral Video
Picture Credit: Viral Video NATURE IS BRUTAL x

Viral Video: जंगल में शेर के खौफ के बाद जानवर मगरमच्छ से कांपते हैं. क्योंकि जब वो पानी पीने जाते हैं, तो अकसर Magarmach का शिकार हो जाते हैं. एक ऐसे ही शिकार का वायरल वीडियो सोशल मीडिया पर काफी देखा जा रहा है. इसमें एक Wildebeest अपनी खराब किस्मत के चलते खूंखार मगरमच्छ का निवाला बन जाता है. ये सबकुछ इतनी जल्दी में होता है कि देख लोगों को यकीन नहीं हो रहा है.

मगरमच्छ ने खौफनाक तरीके से किया Wildebeest का शिकार

इस वायरल वीडियो को NATURE IS BRUTAL नाम के एक्स हैंडल पर अपलोड किया गया है.

Watch Video

वीडियो में देखा जा सकता है कि, Wildebeest एक पहाड़ी से बार-बार फिसल रहा है. वह खुद को पानी में गिरने से काफी रोकने की कोशिश कर रहा है, लेकिन रोक नहीं पाता है और सीधे पानी में गिर जाता है. तभी वहां पर पहले से ही शिकार की ताक में बैठा Magarmach उसे दबा लेता है. पानी के अंदर वाइल्ड बीस्ट खुद को बचाने की काफी कोशिश कर रहा है. लेकिन वह मगरमच्छ के सामने बेबस हो चुका है.

Viral Video देख यूजर बोला “जिंदगी सिर्फ एक मौका देती है”

Magarmach के इस हमले के वायरल वीडियो को NATURE IS BRUTAL X हैंडल पर 11 जनवरी को अपलोड किया गया था. इस पर अभी तक 11 लाख से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं. वहीं, कई सारे यूजर्स की प्रतिक्रियाएं भी आ रही हैं. एक यूजर लिखता है कि, “जिंदगी सिर्फ एक मौका देती है”. दूसरा यूजर लिखता है कि, “जानवरों के लिए एक बड़ा ब्रिज बनना चाहिए, ये सब देखकर दुख होता है. तीसरा यूजर इसे दर्दनाक बता रहा है. ये Viral Video काफी देखा जा रहा है.

Exit mobile version