Viral Video: कैब ड्राइवर के साथ एक महिला सिर्फ इसलिए बदतमीजी पर उतर जाती है क्योंकि उसे जाम की वजह से लेट होना पड़ता है। हद तो तब हो जाती है जब 300 रुपये देने के लिए आनाकानी करती नजर आती है और बिना पैसे दिए वहां से निकल जाती है। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो देखने के बाद यूजर्स का गुस्सा फूट पड़ा है तो वहीं कैब ड्राइवर की मजबूरी ने लोगों को इमोशनल कर दिया। वायरल वीडियो के साथ पूरी जानकारी भी दी गई है और महिला कैब ड्राइवर पर चिल्लाती हुई नजर आती है। आइए देखते हैं वायरल वीडियो।
Viral Video में 300 रुपये देने के बदले कैब ड्राइवर से भिड़ी महिला
वायरल वीडियो के साथ कहा गया कि एक महिला और कैब ड्राइवर के बीच झगड़ा हुआ क्योंकि महिला ने किराया देने से इनकार कर दिया था। कैब ट्रैफिक में फंस गई थी इसलिए वह कोई किराया नहीं देगी। वायरल वीडियो में कैब ड्राइवर जोर से चिल्लाता हुआ नजर आता है कि ट्रैफिक की वजह से 2 मिनट लेट हुई आप, मेरे पैसे लेकर भाग रही हो। लेट आप हुई हो ट्रैफिक के चक्कर में बस 2 मिनट। मेरे 300 रुपये लेकर भाग रहे हैं। 300 रुपये देने की औकात नहीं है।
वायरल वीडियो को देख क्या बोल रहे यूजर्स
वहीं वायरल वीडियो में देखा जाता है कि महिला अपने महंगे फोन से इस वीडियो को रिकॉर्ड करने की कोशिश करती है लेकिन कैब ड्राइवर भी वीडियो रिकॉर्ड कर लेता है जो अब वायरल हो रहा है। जहां कैब ड्राइवर कहता है कि 3″00 के बदले 3 लाख का नुकसान होगा।” पैसे देने की बजाय वह महिला वहां से भाग जाती है। एक यूजर ने कहा सो कॉल्ड यह रिच क्लास के लोग तो एक ने कहा फोन तो इतना महंगा है लेकिन 300 रुपये देने में इसकी जान जा रही है। एक यूजर ने कहा नौटंकीबाज लोग हैं तो एक ने कहा सिर्फ गरीबों पर चमकते हैं। घर के क्लेश चैनल से शेयर किए गए इस वीडियो को 14000 से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं।
डिस्क्लेमर: इस आर्टिकल में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पर मौजूद वीडियो /पोस्ट पर आधारित है। डीएनपी इंडिया हिन्दी/लेखक किसी भी प्रकार के दावे और सत्यता की पुष्टि नहीं करता है।