Home Viral खबर Viral Video: काम तमाम! बॉस ने लड़की को जॉब से निकालने की...

Viral Video: काम तमाम! बॉस ने लड़की को जॉब से निकालने की दी धमकी, एम्प्लोयी ने बदला लेने लिए बीवी से ऐसे लगावाई वाट

Viral Video: सोशल मीडिया पर एक लड़की का वीडियो वायरल हो रहा है। वो बता रही है कि, किस तरह से उसने बॉस के डांटने पर उल्टा उसी की वाट लगवा दी और वो भी बीवी से। ये एक मजदेार वायरल वीडियो है।

Viral Video
Viral Video: Picture Credit: i_shalini_pandit इंस्टाग्राम

Viral Video: ऑफिस में अकसर गलती करने पर बॉस की डांट पड़ना और नौकरी से निकालने की धमकी देना बेहद आम बात है। लेकिन कभी-कभी कुछ एम्पलोयी इसे इतना ज्यादा सीरियस ले लेते हैं कि, बदला लेने पर उतर आते हैं। सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें एक लड़की अपने सीनियर की ऐसे क्लास लगावती ही है कि, बेचारे की हालत खराब हो जाती है। बॉस की बस इतनी सी गलती थी कि, उसने लड़की को बहुत ज्यादा डांटा था और जॉब से निकालने की धमकी दी थी।

लड़की से पंगा लेना बॉस को पड़ा भारी

ये एक Funny Video है। इसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर अपलोड किया गया है।

Watch Video

वीडियो में देखा जा सकता है कि, एक लड़की बता रही है उसके बॉस ने पहले तो बहुत ज्यादा डांटा उसके बाद जॉब से निकालने की धमकी भी दी। इसका बदला लेने के लिए उसने बॉस के लंच बॉक्स में एक अनजान नाम से लव लेटर डाल दिया। इसके बाद से उसका सीनियर काफी परेशान है। वो बार-बार बीवी से सॉरी बोल रहा है। लड़की ने अपने सीनियर से बदला लेने का अनोखा तरीका निकाला है। अब यही काफी वायरल हो रहा है।

Viral Video देख यूजर्स को आया खौफ

आपको बता दें, ये वायरल वीडियो रियल नहीं बल्कि रील है। इसे इंटरनेट यूजर्स के मनोरंजन के लिए बनाया गया है। इस वीडियो को i_shalini_pandit नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपलोड किया गया है। इस वीडियो पर कई सौ लाइक्स आ चुके हैं। वही, कई सारे यूजर्स की प्रतिक्रियाएं भी आ रही हैं। एक यूजर लिखता है, ‘अच्छा किया कम से कम 376 का केस नहीं किया।’ दूसरा लिखता है, ‘भगवान बचाए ऐसी अबला से।’ तीसरा लिखता है, ‘मेडिकल ट्रीटमेंट।’ इस वीडियो को देख यूजर्स काफी हंस रहे हैं फनी इमोजी बनाकर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।

डिस्क्लेमर: इस आर्टिकल में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पर मौजूद वीडियो /पोस्ट पर आधारित है। डीएनपी इंडिया हिन्दी/लेखक किसी भी प्रकार के दावे और सत्यता की पुष्टि नहीं करता है।

Exit mobile version