Home Viral खबर Viral Video: Maha Kumbh में बेर बेच रही बूढ़ी अम्मा के लिए...

Viral Video: Maha Kumbh में बेर बेच रही बूढ़ी अम्मा के लिए फरिश्ता बनी योगी की पुलिस, देखें कैसे मदद कर दी मानवता की असली मिसाल?

Viral Video: सोशल मीडिया पर Maha Kumbh का एक वायरल वीडियो चर्चा में है। इसमें दो पुलिसकर्मी एक बूढ़ी महिला की मदद करते हुए दिख रहे हैं। इन पुलिसवालों ने जिस तरह से बूढ़ी महिला की मदद की है, उसने यूजर्स का दिल जीत लिया है।

Viral Video
Picture Credit: Viral Video Dainik Bhaskar x

Viral Video: यूपी पुलिस का एक वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है। इसमें वह Maha kumbh में बेर बेच रही बूढ़ी गरीब अम्मा की मदद करते हुए दिख रहे हैं। ये वायरल वीडियो इंसानियत की असली मिसाल पेश कर रहा है। इसे देखने के बाद यूजर्स योगी की पुलिस की जमकर तारीफ करने लगे हैं। पुलिसवालों ने जिस तरह से बूढ़ी महिला की मदद की है वो यूजर्स को काफी पसंद आ रहा है।

योगी की पुलिस ने Maha kumbh में की बूढ़ी अम्मा की मदद

इस वायरल वीडियो को Dainik Bhaskar ने अपने एक्स हैंडल से अपलोड किया है। इसके साथ ही कैप्शन में जानकारी देते हुए लिखा है कि, “महाकुंभ में कड़ी धूप में बेर बेचने के लिए बैठी बुज़ुर्ग महिला के बेर कोई खरीद नहीं रहा था। दरोगा ने बुज़ुर्ग महिला के पूरे बेर खरीद कर महाकुंभ श्रद्धांलुओं में बाँट दिए। ”

Watch Post

इस मानवता से भरी वीडियो में देखा जा सकता है कि, दो पुलिसकर्मी एक बूढ़ी महिला के पास बैठे हुए हैं और उससे सारे बेर खरीदने के बाद इन्हें श्रद्धांलुओं को बांटने के लिए कह रहे हैं। महिला यूपी पुलिस की इस इंसानियत को देख काफी खुश है। गरीब महिला की मदद करके इन दोनों पुलिसकर्मियों के चेहरे पर खुशी और सुकून साफ देखा जा सकता है। प्रयागराज से आयी ये सबसे खूबसूरत वायरल वीडियो कहें तो गलत नहीं होगा।

Viral Video यूजर्स का छू रहा दिल

इस दिल जीत लेने वाले वायरल वीडियो को एक्स पर 8 फरवरी को अपलोड किया गया था। इस पर अभी तक 5200 से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं। वहीं, कई सारे यूजर्स की प्रतिक्रियाएं भी आ रही हैं। एक यूजर लिखता है कि, ‘बहुत खूब’। दूसरा लिखता है कि, ‘सर जी अपने दिल जीत लिया कसर पुलिस वाले आप जैसा मेरे पास शब्द नहीं है आपके बारे में खाने का दिल से आपका तहे दिल से शुक्रिया ईश्वर से प्रार्थना आप दीर्घायु रहे ऐसे दुखों का मदद करें राधा रानी की कृपा आप पर बनी रहे।’ मानवता की मिसाल देती इस वीडियो पर यूजर्स प्यार लुटा रहे हैं।

Exit mobile version