Home ख़ास खबरें Delhi NCR Weather Update: दिल्ली, नोएडा-गाजियाबाद में आंधी, बारिश, ओलावृष्टि ने मचाई...

Delhi NCR Weather Update: दिल्ली, नोएडा-गाजियाबाद में आंधी, बारिश, ओलावृष्टि ने मचाई तबाही, बिजली चमकने के साथ ही ट्रैफिक में फंसे रहे लोग, देखें वीडियो

Delhi NCR Weather Update: खबर लिखे जाने से चंद मिनट पहले यानी रात 8 बजे के बाद दिल्ली एनसीआर में मौसम पूरी तरह बदल गया है। तेज आंधी के साथ लगातार भारी बारिश हो रही है। इस बीच खबर है कि नोएडा में बारिश के साथ ओले भी गिरे हैं।

0
Delhi NCR Weather Update (प्रतीकात्मक तस्वीर)
Delhi NCR Weather Update (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Delhi NCR Weather Update: दिल्ली से सटे नोएडा-गाजियाबाद में बुधवार को मौसम ने अचानक करवट ली। पहले धूल भरी आंधी और तेज हवाओं के साथ बारिश ने लोगों को खूब परेशान किया। शाम होते ही अचानक धूल भरी आंधी और तेज हवाओं के साथ बारिश शुरू हो गई, जिससे शहर का जनजीवन थम सा गया। हालात ये हैं कि नोएडा और गाजियाबाद से सटे कुछ इलाकों में लोग ऑफिस से लौटते वक्त ट्रैफिक में फंस गए तो कुछ को बारिश से बचने के लिए दुकानों या बस स्टॉप के नीचे रुकना पड़ा। आगे पढ़ें Delhi NCR Weather Update

Delhi NCR Weather Update: गाजियाबाद में तेज हवा बारिश और ओलावृष्टि

आपको बता दें कि गाजियाबाद के कई इलाकों में बारिश के साथ तेज गड़गड़ाहट और बिजली गिरने की घटना से लोगों में डर बना हुआ है। Weather Update समाचार एजेंसी एएनआई ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर वीडियो शेयर कर पोस्ट के कैप्शन में लिखा कि, ”मौसम बदलने के साथ गाजियाबाद में तेज हवाएं, भारी वर्षा और बिजली गिरने की घटनाएं हुईं।”

Delhi NCR में बारिश ओलावृष्टि और तेज हवाओं ने बरपाया कहर

मालूम हो कि खबर लिखे जाने से चंद मिनट पहले यानी रात 8 बजे के बाद दिल्ली एनसीआर में मौसम पूरी तरह बदल गया है। तेज आंधी के साथ लगातार भारी बारिश हो रही है। इस बीच Delhi NCR Weather Update खबर है कि नोएडा में बारिश के साथ ओले भी गिरे हैं। आपको बता दें कि पिछले कुछ दिनों से दिल्ली-एनसीआर के लोग गर्मी से परेशान थे, लेकिन बारिश की वजह से तापमान में भी गिरावट आई है। मालूम हो कि मौसम विभाग ने पहले ही बारिश की संभावना जताई थी। ऐसे में मौसम ने करवट ली और कई जगहों पर भारी नुकसान हुआ है।

ये भी पढ़ें: PM Suraksha Bima Yojana: सिर्फ 20 रुपये के सालाना प्रीमियम पर पाएं 2 लाख रुपये का क्लेम, मृत्यु या घायल होने पर मिलेंगे लाखों रुपये, देखें डिटेल्स

Exit mobile version