Fog Alert 16 Dec 2025: सड़कों पर लो विजिबिलिटी तेजी से लोगों को प्रभावित कर रही है। जहां-तहां लकड़ी, पुआल आदि जलाकर लोग हाथ-पैर गर्म कर रहे हैं। इसका प्रमुख कारण है बढ़ती ठंड जिसने उत्तर भारत के साथ देश के विभिन्न हिस्सों को आगोश में ले लिया है। आलम ये है कि लोग सुबह कांपते हुए अपने-अपने गंतव्य स्थलों की ओर बढ़ रहे हैं।
इसी बीच मौसम विभाग की ओर से आगामी कल यानी 16 दिसंबर के लिए फॉग अलर्ट जारी किया गया है। पूर्वानुमान रिपोर्ट के मुताबिक दिल्ली में आगामी कल घने धुंध की चादर नजर आ सकती है। यूपी से हरियाणा, राजस्थान तक भी शीतलहर और कोहरे की मार लोगों के समक्ष चुनौती पेश कर सकती है। वहीं बिहार, झारखंड, ओडिशा, छत्तीसगढ़ आदि जैसे राज्यों में भी कोहरे से तांडव मचने के आसार हैं।
यूपी से हरियाणा, राजस्थान, उत्तराखंड तक कांप उठेंगे लोग!
उत्तर भारत में घना कोहरा और शीतलहर का दौर बढ़ने वाला है। आईएमडी की ओर से इस संबंध में पूर्वानुमान रिपोर्ट भी जारी कर दिए गए हैं। इसके मुताबिक आगामी कल 16 दिसंबर को यूपी के पश्चिमी इलाकों गोतमबुद्ध नगर, गाजियाबाद, मेरठ, हापुड़, अलीगढ़, आगरा आदि समेत अन्य जिलों में घना कोहरा छा सकता है। पूर्वांचल में स्थित गोरखपुर, आजमगढ़, महाराजगंज, मऊ, वाराणसी, देवरिया, गाजीपुर आदि जैसे जनपदों में भी कोहरे और शीतलहर की प्रकोप से लोग परेशान हो सकते हैं।
हरियाणा की बात करें तो पानीपत, सोनीपत, उकलाना, जींद, सिरसा, रोहतक, भिवानी, महेन्द्रगढ़, फरीदाबाद, गुरुग्राम आदि समेत अन्य जिलों में भी कोहरा और शीतलहर तांडव मचा सकता है। हरियाणा से सटे राजस्थान में जैसलमेर, जोधपुर, कोटा, जयपुर, बांरा, बांसवाड़ा, डुंगरपुर आदि समेत अन्य शहरों में पारा गिरने के आसार हैं। इससे कड़ाकी की ठंड बढ़ेगी जो सैलानियों के साथ स्थानीय लोगों के लिए भी चुनौती पेश करेगी।
राजस्थान से इतर उत्तराखंड में ठंड रफ्तार पकड़ सकती है। देवप्रयाग से लेकर रुद्रप्रयाग, देहरादून, नैनीताल, अल्मोड़ा, चंपा आदि में बर्फबारी बढ़ सकती है। इससे रुड़की, हरिद्वार, ऋषिकेश समेत अन्य तमाम मैदानी इलाकों में कड़ाके की ठंड बढ़ने के आसार हैं।
दिल्लीवासी भी चेत जाएं!
जहरीली आबोहवा में सांस ले रहे दिल्लीवासियों की परेशानी बढ़ने वाली है। रिपोर्ट के मुताबिक राजधानी के विभिन्न हिस्सों में धुंध की चादर नजर आ सकती है। खराब एक्यूआई के कारण पहले ही परेशान हो चुके लोगों के लिए धुंध का बढ़ना और घातक साबित हो सकता है। ऐसी स्थिति में दिल्लीवासियों को सड़क पर निकलने में भी दिक्कत हो सकती है। साथ ही तापमान प्रभावित होने के आसार हैं जो आनंद विहार से लेकर सफदरगंज, लक्ष्मीनगर, चांदनी चौक, अक्षरधाम तक कड़ाके की ठंड बढ़ा सकते हैं।






