मंगलवार, दिसम्बर 30, 2025
होमकल का मौसमFog Alert 31 Dec 2025: दिल्ली और यूपी सहित इन शहरों में...

Fog Alert 31 Dec 2025: दिल्ली और यूपी सहित इन शहरों में छाएगा अंधेरा, भयावह कोहरे के कहर के साथ होगा साल का अंत

Date:

Related stories

Fog Alert 31 Dec 2025: ठंड की वजह से अफरातफरी मची हुई है और लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त है लेकिन इस सब के बीच इस साल का आखिरी दिन 31 दिसंबर आपके शहर में कैसा रहने वाला है। फॉग अलर्ट 31 दिसंबर 2025 में आइए जानते हैं आईएमडी की तरफ से क्या खास चेतावनी जारी की गई है। कहां कोहरे की वजह से आपके घर से निकलने से पहले सावधान रहने की जरूरत है। मौसम विभाग ने लोगों को सतर्कता बरतने के लिए कहा गया। मौसम संबंधी चेतावनी भी जारी की गई है। आइए जानते हैं फॉग अलर्ट 31 दिसंबर 2025 क्या है आपके शहर के लिए।

Fog Alert 31 Dec 2025 में इन शहरों में है कोहरे का अलर्ट

फॉग अलर्ट 31 दिसंबर 2025 की बात करें तो जम्मू क्षेत्र में भारी वर्षा के साथ बर्फबारी की संभावना जताई गई है। इसके साथ ही 31 दिसंबर की सुबह हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, उड़ीसा, पंजाब, उत्तर प्रदेश और भारत के कई अन्य हिस्सों में घना से बहुत घना कोहरा छाए रहने की संभावना बताई गई है। ऐसे में दिल्ली से लेकर उत्तर प्रदेश और पंजाब हरियाणा के लोगों को सुबह धूप देखने की बिल्कुल भी संभावना नहीं है।इसके साथ ही दिनभर कोहरा बना रह सकता है।

इन शहरों में बर्फबारी तो यहां ठंड का दिखेगा डबल अटैक

इसके साथ ही बताया गया है कि पश्चिमी विक्षोभ के असर की वजह से 31 दिसंबर को जम्मू कश्मीर, लद्दाख में भारी वर्षा के साथ बर्फबारी की संभावना है। पंजाब, हरियाणा चंडीगढ़ और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में 31 दिसंबर की सुबह और शाम को बहुत ज्यादा कोहरे दिखाई देने वाला है। वहीं पूर्वी उत्तर प्रदेश और बिहार में मौसम काफी ठंडा रहेगा और यहां लोगों को कंपा सकता है।

फॉग अलर्ट 31 दिसंबर 2025 में चेतावनी

फॉग अलर्ट 31 दिसंबर 2025 के साथ मौसम विभाग ने यह भी कहा कि दृश्य कम होने की वजह से आप धीमी गति से वाहन चलाने की कोशिश करें। इसके अलावा फोग लाइट का इस्तेमाल करने से आप दुर्घटना से बच सकते हैं। बेवजह घर से बाहर निकलने से परहेज करने की जरूरत है।

Anjali Wala
Anjali Walahttp://www.dnpindiahindi.in
अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Latest stories