Monsoon Alert 2 July 2025: पहाड़ों पर मौसम का ऐसा रौद्र रूप देखने को मिल रहा है, भयंकर बारिश, आंधी, तूफान के कारण कई लोगों ने अपनी जिंदगियां गवां दी है, तो वहीं जान माल का काफी नुकसान हुआ है। वहीं अगर उत्तर भारत की बात करें तो कई राज्यों में तो बाढ़ की स्थति पैदा हो गई है। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के लिए Himachal Pradesh, Uttarakhand में भयंकर बारिश, ओलावृष्टि ने रेड अलर्ट जारी कर दिया है। तो वहीं Delhi में भी मौसम का मिजाज बिगड़ चुका है, हालांकि लगातार बारिश के बाद आज धूप ने दिल्लीवासियों को थोड़ा परेशान किया था। इसी बीच आईएमडी ने कल के लिए Monsoon Alert 2 July 2025 के लिए पुर्वानुमान जारी कर दिया है।
Himachal Pradesh, Uttarakhand में भयंकर बारिश, ओलावृष्टि से हाहाकार
Himachal Pradesh, Uttarakhand में एक तरफ नदियां और नाले उफान पर हैं, वहीं दूसरी ओर भूस्खलन तथा मकान ढहने की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। जिसने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है। हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में बादल फटने से हुई बारिश में 2 लोगों की मौत हो गई है। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों के लिए कई राज्यों में बारिश का रेड अलर्ट जारी कर दिया है। तो वहीं 6 जुलाई तक राज्य के अधिकतर हिस्सों में तेज बारिश का अलर्ट जारी किया है। यानि आने वाले दिनों में दिक्कतें और बढ़ सकती है।
उत्तराखंड में Monsoon Alert 2 July 2025 को लेकर भी विभाग ने चारधाम जाने वाले यात्रियों को सलाह दी है, कि खराब मौसम में वह यात्रा ना करें। विभाग के अनुसार हिमाचल प्रदेश के कई ज़िलों में बारिश के लिहाज़ से आने वाले घंटे संवेदनशील हैं. कई ज़िलों में भारी से भारी बारिश का रेड और ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. रेड अलर्ट वाले ज़िलों में स्कूलों को बंद रखने के आदेश दिए गए हैं।
Delhi में बिगड़ा मौसम का मिजाज – Monsoon Alert 2 July 2025
पहाड़ों पर भारी तबाही के बीच उत्तर भारत में भी मौसम का रौद्र रूप देखने को मिल रहा है। अगर राजधानी दिल्ली की बात करें तो मौसम विभाग अगले कुछ दिनों के लिए बारिश की संभावना जताई है, गौरतलब है कि दिल्ली में मानसून ने दस्तक दे दी है। विभाग ने दिल्ली में अगले कुछ दिनों के लिए बारिश, आंधी तूफान का अलर्ट जारी कर दिया है, अगर दिल्ली में कल के मौसम की बात करें तो विभाग ने कुतुब मीनार, पूसा, नई दिल्ली रेलवे स्टेशन, लोधी रोड़ समेत कई जगहों पर बारिश की संभावना जताई गई है।
उत्तर भारत में कल का मौसम कैसा रहेगा – Monsoon Alert 2 July 2025
पूर्वी राजस्थान, मध्य प्रदेश और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी वर्षा के साथ-साथ कुछ स्थानों पर अत्यधिक भारी वर्षा होने की संभावना है। छत्तीसगढ़, पूर्वी उत्तर प्रदेश, हरियाणा, में अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है। हिमाचल प्रदेश, तटीय आंध्र प्रदेश और यनम में अलग-अलग स्थानों पर 60-90 किमी प्रति घंटे की गति से तूफानी हवाएं चलने की संभावना है। विभाग ने पहले ही अलर्ट जारी कर दिया है।